Exam Paper Leak Cases: जून 2024 में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए एक कानून लागू किया गया. यह कानून फरवरी 2024 में पारित हुआ.
Trending Photos
Sarkari Naukri Exam Paper Leak Cases: इस साल कई बड़ी भर्ती परीक्षाएं और प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गईं, जिनके साथ पेपर लीक की खबरें भी आईं. साल की शुरुआत फरवरी में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले से हुई, उसके बाद NEET UG, CUET, बिहार CHO और SSC CGL के पेपर लीक मामले सामने आए. आइए 2024 में पेपर लीक के मामलों पर एक नजर डालते हैं.
UP Police Constable Recruitment Exam 2024: फरवरी में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का पहला मामला सामने आया था. इस परीक्षा के लिए करीब 45 लाख युवाओं ने आवेदन किया था. यूपी पुलिस पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी. 18 फरवरी को परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया था. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर 50 हजार से 2 लाख रुपये के बीच में बिक रहे थे. इस मामले में 244 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
CSIR SO, ASO भर्ती: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने उत्तराखंड और राजस्थान में SO और ASO यानी सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 444 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी. तब जांच के दौरान कई कोचिंग संचालक और सॉल्वर गैंग पकड़े गए थे. उस समय यह बात सामने आई थी कि अभ्यर्थियों को एनीडेस्क ऐप के जरिए नकल कराने में मदद की गई थी.
UPPSC RO ARO पेपर लीक: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 11 फरवरी 2024 को RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. UPPSC RO ARO पेपर लीक मामला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा के मानेसर और मध्य प्रदेश के रीवा में रिसॉर्ट बुक किए गए थे. वहां आवेदकों को परीक्षा से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराई गईं. सभी आवेदकों के इकट्ठा होने के बाद उन्हें पेपर और कॉपी मुहैया कराई गईं.
NEET UG पेपर लीक: NEET UG पेपर लीक मामला कई महीनों से सुर्खियों में था. मेडिकल प्रवेश परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी. NEET UG का पेपर लीक हुआ था और 1563 उम्मीदवारों के मार्क्स बढ़ाने के आरोप भी सामने आए थे. NEET UG रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. इस साल कई राज्यों में NEET 2024 में गड़बड़ी के मामले सामने आए थे. NEET UG रिवाइज्ड रिजल्ट 2024 में टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई.
UGC NET पेपर लीक: 18 जून 2024 को आयोजित UGC NET परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को रद्द कर दिया था. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी थी कि UGC NET का पेपर डार्कनेट पर लीक हो गया था और टेलीग्राम के जरिए लोगों में बांटा गया था. मंत्रालय ने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए UGC NET के पेपर को रद्द कर दिया और इसे दोबारा आयोजित किया.
JSSC CGL पेपर लीक: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी. एक तरफ जहां उम्मीदवार SSC CGL Sarkari Result का इंतजार कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ SSC CGL पेपर लीक होने की भी चर्चा थी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने दावा किया था कि उम्मीदवारों ने OMR शीट खाली छोड़ दी थी. इससे भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के संकेत की पुष्टि हुई.
Rajasthan SI Bharti Pariksha: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा 2024 पेपर लीक मामले में 37 पुलिसकर्मियों और कई अन्य को गिरफ्तार किया गया था. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की जांच में दो गिरोह का पर्दाफाश हुआ था. राजस्थान पुलिस में 859 पदों के लिए हुई इस भर्ती परीक्षा में 7.97 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा 13, 14 और 15 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी. तब राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे थे.
SSC MTS Result: पटना के पूर्णिया शहर के गुलाबबाग हासदा रोड स्थित पूर्णिया डिजिटल परीक्षा केंद्र पर चल रही एसएससी एमटीएस परीक्षा में फर्जीवाड़े का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया था. फर्जी अभ्यर्थियों के जरिए एसएससी एमटीएस परीक्षा पास कराने के लिए केंद्र का प्रबंधन करने की सूचना पर पुलिस ने केंद्र पर छापेमारी की और केंद्र के सात कर्मचारियों, 14 फर्जी अभ्यर्थियों के साथ-साथ 14 असली अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया.
Bihar CHO Paper Leak: बिहार CHO की परीक्षा 1, 2, 3 दिसंबर 2024 को होनी थी. पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद 1 दिसंबर को आयोजित परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बिहार CHO पेपर लीक मामले में अब तक 37 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यह भर्ती राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा निकाली गई थी. चयन CBT परीक्षा के माध्यम से अनुबंध पर किया जाना था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रों को 4 लाख रुपये में खरीदा गया था और छात्रों से 5 लाख रुपये लिए गए थे.
Bihar DGP: कौन हैं IPS विनय कुमार, जिन्हें बनाया गया है बिहार में सबसे बड़ा पुलिस अफसर?
इस बीच, जून 2024 में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए एक कानून लागू किया गया. यह कानून फरवरी 2024 में पारित हुआ. पेपर लीक विरोधी कानून में सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग करने पर 3 से 5 साल की कैद और 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. संगठित तरीके से पेपर लीक करने पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.