Interesting GK Question: ये सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. यहां जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवालों पर आधारित एक क्विज दी गई हैं...
Trending Photos
Interesting GK Question: सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू और एग्जाम्स में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें.
सवाल – भारत का कौन सा शहर मशहूर है 'पिंक सिटी' के नाम से?
जवाब – राजस्थान की राजधानी यानी कि जयपुर को ही 'पिंक सिटी' कहा जाता है.
सवाल – कौन सा जीव है, जो लोहे को भी पचा लेता है?
जवाब – मगरमच्छ लोहे की कील को भी आसानी से हजम कर सकता है.
सवाल – महात्मा गांधी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब – मोहनदास करमचंद गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात के पोरबंदर में हुआ था.
सवाल – कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब – शेरनी का दूध सबसे महंगा बिकता है.
सवाल – भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज कौन सा है?
जवाब – भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज चावल है.
सवाल – भारत के किस नगर में सबसे ज्यादा सूती कपड़े का उद्योग है?
जवाब – अहमदाबाद में देश का सबसे ज्यादा सूती कपड़े का उद्योग है.
सवाल – कौन सा जानवर है, जिसे सबसे ज्यादा गु्स्सा आता है?
जवाब – जंगली भेड़िया एक ऐसा जानवर है, जिसे सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है, जिसे सब खा सकते हैं, लेकिन लड़कियां पहनती भी हैं?
जवाब – दरअसल, वो चीज है लौंग. एक लौंग जिसे पहना जाता है और दूसरा लौंग, जिसे खाया जाता है.
सवाल – पांच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब – पंजाब को पांच नदियों की भूमि कहा जाता है.