IAS Interview Question: i और j के ऊपर लगे डॉट को क्या कहा जाता है? Calculator को हिंदी में क्या कहते हैं?
Advertisement
trendingNow11349549

IAS Interview Question: i और j के ऊपर लगे डॉट को क्या कहा जाता है? Calculator को हिंदी में क्या कहते हैं?

IAS IPS Question and Answer: आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस परीक्षा में बड़े ही आसान सवाल भी पूछे जाते हैं. ऐसे सवाल जिनका हम अपनी लाइफ में इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब इन पर कोई सवाल पूछता है तो उनके जवाब हमको नहीं पता होते हैं. 

IAS Interview Question: i और j के ऊपर लगे डॉट को क्या कहा जाता है? Calculator को हिंदी में क्या कहते हैं?

UPSC Question: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस परीक्षा में बड़े ही आसान सवाल भी पूछे जाते हैं. ऐसे सवाल जिनका हम अपनी लाइफ में इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब इन पर कोई सवाल पूछता है तो उनके जवाब हमको नहीं पता होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बता रहे हैं.

सवाल: किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?
जवाब: सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानी जुपिटर है. इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे. भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है.

सवाल: इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब: इंटरनेट का मालिक वहीं बन जाता है, जो इसे लगवा लेता है.

सवाल: क्या कोई ऐसा दुकानदार है जो हमसे हमारा सामान भी ले लेता है और हमें उसे पैसे भी देने पड़ते हैं?
जवाब: नाई एकमात्र ऐसा दुकानदार है, जो हमारे बाल काटने के पश्चात बाल भी रख लेता है और हमें इसके पैसे भी देने होते हैं.

सवाल: Calculator को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: गणक या परिकलक

सवाल: i और j के ऊपर लगे डॉट को क्या कहा जाता है?
जवाब: Tittle

सवाल: गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा। क्या बता सकते हैं कि दोनों कौन देता है?
जवाब: इसका सही उत्तर होगा “दुकानदार”, क्योंकि दुकानदार अंडा और दूध दोनों रखता है.

सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच.

सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news