IAS officer Ananya Das Succss Story: यूपीएससी की तैयारी करने से पहले वह RBI में काम कर रही थीं. फिर अचानक एक दिन सब कुछ छोड़ कर यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में लग गईं.
Trending Photos
IAS Succss Story in hindi: कुछ लोग अपने करियर के बीच में ही अपना रास्ता बदल लेते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे भ्रमित हैं, बल्कि इसका मतलब है कि वे जीवन में जोखिम लेने और सफलता पाने के लिए तैयार हैं. ऐसी ही एक प्रेरक कहानी है IAS अधिकारी अनन्या दास की, जिन्होंने पहले प्रयास में ही UPSC परीक्षा पास कर ली.
Rolls Royce की गाड़ियों से इस राजा ने उठवा दिया था कचरा, कंपनी को करना पड़ा ये काम
ओडिशा की रहने वाली अनन्या का जन्म 15 मई 1992 को हुआ था. उनके पिता बैंक ऑफ इंडिया में काम करते थे, लेकिन अब वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं. वह हमेशा पढ़ाई में होशियार रही हैं. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की है. बाद में, उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऑफ साइंस (बिट्स) पिलानी से अर्थशास्त्र में एमएससी की डिग्री हासिल की.
इसके बाद, उन्होंने कुछ समय के लिए एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया. बाद में, उन्होंने जयपुर में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में एक एग्जीक्यूटिव इंटर्न के तौर पर तीन महीने तक काम किया.
देखिये ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, ब्रिटेन की महारानी का पैलेस भी है इसके सामने छोटा
लगातार काम करने के बाद, अनन्या ने बदलाव करने का मन बना लिया और उन्होंने तय किया कि वो UPSC CSE परीक्षा की तैयारी करेंगी. उन्होंने तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी और पहले प्रयास में ही UPSC CSE 2015 पास कर लिया. उन्होंने AIR 16 हासिल की. इसके बाद अनन्या 2015 गुजरात कैडर से IAS अधिकारी बनीं. वह UPSC में राज्य की टॉपर भी रहीं. वह पहले कटक नगर निगम की आयुक्त के पद पर तैनात थीं.
अनन्या फिलहाल संबलपुर की कलेक्टर और डीएम हैं. साथ ही, उन्होंने 2014 बैच की आईएएस अधिकारी चंचल राण से शादी की है. उनकी पहली शादी आईएएस अब्दाल अख्तर से हुई थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया.