Bank Jobs: अगर आप ग्रेजुएट हैं और बैंकिंंग की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छी खबर है. क्योंकि इंडियन बैंक ने 300 लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए वैकेंसी जारी की है. इन पदों के लिए वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और जिनकी उम्र 20 से 30 साल के आयुवर्ग में है. इन पदों पर सिलेक्शन कैसे होगा और आवेदन करने के लिए क्या प्रक्रिया है. यहां सब जानिये.
Trending Photos
Indian Bank recruitment 2024: इंडियन बैंक ने 300 लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) स्केल 1 की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंडियन बैंक भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 2 सितंबर है. इंडियन बैंक भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया के अनुसार उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा, उसके बाद साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और एक मेडिकल परीक्षा देनी होगी. इंडियन बैंक भर्ती 2024 ( Indian Bank recruitment 2024) के लिए वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री है. उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2024 तक 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी.
HPSC PGT के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज हो जाएगी बंद, 3069 पदों पर है नौकरी का मौका
कुल रिक्तियों में से 160 तमिलनाडु के लिए, 50 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए, 40 महाराष्ट्र के लिए, 35 कर्नाटक के लिए और 15 गुजरात के लिए हैं. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के साथ लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट भी देना होगा.
Indian Bank Recruitment 2024: चयन प्रकिया
इंडियन बैंक भर्ती 2024 में चार चरणों की चयन प्रक्रिया शामिल है, जिसमें लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल है. लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और साक्षात्कार दौर 100 अंकों का होगा.
Indian Bank Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
इंडियन बैंक भर्ती 2024 रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
स्टेप 1: सबसे पहले इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर होमपेज पर नेविगेट करें और ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें.
स्टेप 4: आपको ईमेल और एसएमएस के जरिये एक पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा.
स्टेप 5: एक बार हो जाने के बाद, आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 6: फॉर्म भरते समय, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 7: शुल्क भुगतान के बाद, फॉर्म जमा करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
स्टेप 8: आगे की चयन प्रक्रिया के लिए पृष्ठ का प्रिंटआउट लें.