GATE 2024 का रिजल्ट घोषित, उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, इस Direct Link से देखें नतीजे
Advertisement
trendingNow12160082

GATE 2024 का रिजल्ट घोषित, उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, इस Direct Link से देखें नतीजे

GATE result link: गेट रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी गई है. भारतीय विज्ञान संस्थान ने गेट 2024 वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर गेट परीक्षा परिणाम का लिंक एक्टिव कर दिया है. GATE Scorecard डाउनलोड की जानकारी भी आ चुकी है.

 

GATE result

Indian Institute of Science (IISC) बेंगलुरु ने आज यानी 16 मार्च को सभी 30 ब्रांचों के लिए गेट 2024 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.  IISC की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर परिणाम का लिंक एक्टिव कर दिया है. हालांकि, उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड देखने के लिए अभी इंतजार करना होगा.

 

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://goaps.iisc.ac.in/login के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार अपनी आईडी/ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. GATE रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को GOAPS पोर्टल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in 2024 पर जाना होगा और दी हुई आईडी, ईमेल पते और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा और फिर GATE 2024 रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.

 

गेट रिजल्ट 2024 को देखने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1- उम्मीदवार आईआईएससी गेट 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.

 

स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करें, जहां आपको इंपॉर्टेंट डेट्स में 16 मार्च 2024 में जाकर Announcement of Result of GATE 2024 का लिंक दिखेगा, इसपर क्लिक करें.

 

स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद गेट लॉगिन GATE login का पेज दिखेगा, जिसमें उम्मीदवार को अपना गेट एनरोलमेंट नंबर या ईमेल एड्रेस, पासवर्ड दर्ज करके नीचे स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड कॉलम में भरकर लॉगिन पर क्लिक करना है.

 

स्टेप 4- सही जानकारी डालने के बाद आपको गेट रिजल्ट 2024 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकालकर रख लें.

 

कब आएगा GATE Scorecard 2024 ?

 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) ने फिलहाल गेट रिजल्ट को जारी किया है. संस्थान की तरफ से स्कोरकार्ड को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, गेट स्कोरकार्ड को 23 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा.

Trending news