MP Sarkari Naukri: रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा.
Trending Photos
MPPEB Sarkari Naurki Result: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने 14 मार्च को एमपी फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड, जेल गार्ड और असिस्टेंट जेल सुप्रींटेंडेंट के पद के लिए परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 25 मई से 20 जून 2023 तक आयोजित की गई थी।
MP Forest Guard Result Link 2023
उम्मीदवार नीचे दी गई लॉगिन विंडो के माध्यम से वेबसाइट से अपना परिणाम देख सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करना आवश्यक है.
How to download MP Forest Guard Result 2023?
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाना होगा.
अब आपको इतने के लिंक "First Phase Result - Van Rakshak & Kshetra Rakshak (Karyapalik) (Van Vibhag), Jail Prahari (Karyapalik)(Jail Vibhag) Combined Recruitment Test- 2023 अद्यतन पद तालिका हेतु शुद्धिपत्र ." पर क्लिक करना होगा.
क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, अपना रिजल्ट चेक के लिए अपना आवेदन नंबर और दूसरी डिटेल दर्ज करें.
रिजल्ट डाउनलोड करें और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान या अन्य आधिकारिक उद्देश्यों के लिए आपको इसकी जरूरत हो सकती है.
रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://esb.mp.gov.in/results/RESULT_23/JAIL_VAN_RES23/default_Results.htm है.
एमपी फॉरेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा जेल गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड और असिस्टेंट जेल सुप्रींटेंडेंट पदों की 2112 वैकेंसी के लिए मई और जून में आयोजित की गई थी. इसमें से फॉरेस्ट गार्ड के 1772 पदों, फील्ड गार्ड के 140 पदों और जेल प्रहरी के 200 खाली पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. एमपी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 में उम्मीदवारों के चयन के लिए पांच फेज शामिल हैं- लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट.