Sarkari Naukri: जीएसएसएसबी ने बंपर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. यहां देखें वैकैंसी से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स...
Trending Photos
GSSSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें कि इस समय गुजरात में बंपर भर्तियां निकली हैं. ऐसे में आप इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए काफी समय से आवेदन प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही एप्लीकेशन प्रोसेस क्लोज कर दी जाएगी. ये भर्तियां अलग-अलग पद के लिए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स जीएसएसएसबी की इन भर्तियों के लिए लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर दें.
फॉर्म भरने की लास्ट डेट
जीएसएसएसबी की इन रिक्त पदों के लिए आवेदन 17 नवंबर से हो रहे हैं. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2023 तय की गई है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों के यह सलाह दी जाती है कि आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन कर दें.
वैकेंसी डिटेल
इस वैकेंसी के जरिए से कुल 1,246 पद भरे जाएंगे. इसमें सर्वेयर, प्लानिंग असिस्टेंट, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, ग्राफिक डिजाइनर, वायरमैन, जूनियर प्रोसेस असिस्टेंट के पद शामिल हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स को गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर विजिट करना होगा. भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स भी यहां से मिल जाएंगी.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता और आयु सीमा दोनों पदों के अनुसार अलग-अलग है. हालांकि, इन वैकेंसी के लिए 10वीं पास से लेकर 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर्स भी आवेदन के पात्रता रखते हैं. साथ ही संबंधित फील्ड में डिप्लोमा होल्डर्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए आपको 100 रुपये शुल्क देना होगा.
सिलेक्शन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का चयन कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इसमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डीवी राउंड वगैरह. अन्य कोई भी डिटेल ऊपर बतायी गई वेबसाइट से पता कर सकते हैं.