UGC-NET exam postponed: UGC-NET के दूसरे फेज की परीक्षा स्थगित, जानें कब होंगे एग्जाम
Advertisement
trendingNow11294335

UGC-NET exam postponed: UGC-NET के दूसरे फेज की परीक्षा स्थगित, जानें कब होंगे एग्जाम

Second phase of UGC NET: एम जगदीश कुमार ने बताया दूसरे फेज का एग्जाम 12, 13 और 14 अगस्त 2022 के बीच किया जाना था. अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (Merged cycles) की लास्ट फेज की परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी.

UGC-NET exam postponed: UGC-NET के दूसरे फेज की परीक्षा स्थगित, जानें कब होंगे एग्जाम

UGC-NET examination postponed: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के दूसरे फेज के एग्जाम को टालने का फैसला किया है. अब यह परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. यूजीसी के प्रमुख एम जगदीश कुमार (UGC chairman M Jagadesh Kumar) ने बताया कि NET की यह परीक्षा पहले 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जानी थी. इसके पहले देश भर के 225 शहरों में स्थित 310 एग्जाम सेंटर में 33 सब्जेक्ट्स के लिए 9, 11 और 12 जुलाई 2022 को दिसंबर 2021 और जून 2022 के UGC-NET के पहले फेज (First phase of UGC-NET) के एग्जाम कराए गए थे.

जानें अब कब होंगे एग्जाम

एम जगदीश कुमार ने बताया दूसरे फेज का एग्जाम 12, 13 और 14 अगस्त 2022 के बीच किया जाना था. अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (Merged cycles) की लास्ट फेज की परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी, जिसमें 64 सब्जेक्ट्स शामिल हैं. 

 

छात्रों को दी जरूरी सलाह

यूजीसी चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की डिटेल 11 सितंबर को दी जाएगी साथ ही एग्जाम के एडमिट कार्ड 16 सितंबर तक जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहीं अफवाहों से बचने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि किसी भी पुष्ट सूचना के लिए NTA की वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in का रुख करें या फिर ugcnet@nta.ac.in पर पूछताछ के लिए ई-मेल भी कर सकते हैं. 

यूजीसी नेट के एग्जाम में नया सब्जेक्ट 'हिन्दू स्टडीज' एड किया गया है. यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पद के लिए पात्रता तयकरने के लिए आयोजित की जाती है. यूजीसी नेट एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से की जाती है. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news