SSC MTS 2024 परीक्षा की डेट जारी, जानें कब जारी होगा एडम‍िट कार्ड
Advertisement
trendingNow12382308

SSC MTS 2024 परीक्षा की डेट जारी, जानें कब जारी होगा एडम‍िट कार्ड

SSC MTS Exam Date 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ (एमटीएस), और हवलदार (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड और केंद्रीय नारकोटिक्स परीक्षा), 2024 के लिए परीक्षा की तरीख घोष‍ित कर दी है. शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 30 सितंबर 2024 से शुरू होगी और 14 नवंबर 2024 तक चलेगी. इसके जर‍िये आयोग 9583 MTS और हवलदार के पदों पर भर्तियां करेगा.  

SSC MTS 2024 परीक्षा की डेट जारी, जानें कब जारी होगा एडम‍िट कार्ड

SSC MTS Exam Date 2024 OUT at ssc.gov.in: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) भर्ती परीक्षा 2024 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. कार्यक्रम के अनुसार, SSC MTS 2024 परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से शुरू होगा और 14 नवंबर तक कई पालियों में आयोजित की जाएगी. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है क‍ि आयोग ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2024 को 30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित करने का निर्णय लिया है.  आयोग जल्द ही SSC MTS 2024 एडमिट कार्ड भी जारी करेगा. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार संबंधित क्षेत्रों की वेबसाइटों के जर‍िये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार 16 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने SSC MTS 2024 आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं.  

GK Quiz: किस जानवर के पैर में कान होते हैं, चैम्‍प‍ियन हैं तो जवाब देकर द‍िखाओ

 

उम्मीदवारों को लॉग इन करने और SSC MTS 2024 फॉर्म में बदलाव करने के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. करेक्‍शन विंडो 17 अगस्त, 2024 तक खुली रहेगी. आयोग ने खाली पदों की संख्या 8,326 से बढ़ाकर 9,583 कर दी है. इनमें से 6,144 वैकेंसी एमटीएस पदों के लिए हैं और 3,439 रिक्तियां सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार पदों के लिए हैं. 

SSC MTS 2024: चयन प्रक्र‍िया 
SSC MTS 2024 चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं. चरण 1 में लिखित परीक्षा और चरण 2 में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) होगा. बता दें क‍ि शारीर‍िक दक्षता परीक्षण केवल हवलदार पद के लिए होगा. ये शारीरिक मानक परीक्षण (PST) की तरह होगा.

SSC MTS 2024 : परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा 
पहले सेशन में दो पेपर होंग- न्‍यूमेर‍िकल एंड मैथेमेटिकल एब‍िल‍िटी और रीजन‍िंग एब‍िल‍िटी एंड प्रॉबलम सॉल्‍व‍िंग. दोनों पेपर 20-20 सवाल होंगे 60-60 नंबर के. यानी टोटल 120 नंबर का होगा. इसके ल‍िए 45 म‍िनट का समय म‍िलेगा . 
दूसरे सेशन में जनरल अवेयरनेस और इंग्‍ल‍िश लैंग्‍वेज एंड कॉम्‍प्रीहेंशन का पेपर होगा. इसमें 25- 25 सवाल होंगे जो 75-75 नंबर के होंगे. दूसरे सेशन के दोनों पेपर को हल करने के ल‍िए 45 म‍िनट का समय म‍िलेगा. 

मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' का ब‍िजली ब‍िल क‍ितना आता है? हैरान कर देगा जवाब

 

SSC MTS 2024 : चयनित उम्‍मीदवारों को क‍ितना म‍िलेगा वेतन 
कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों के लिए मल्टी-टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा. ये पद पे बैंड-1 (5200-20200 रुपये) के अंतर्गत आते हैं, जिनका ग्रेड पे 1800 रुपये है, जो 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल-1 के अनुरूप है. 

7वें सीपीसी के आधार पर एसएससी एमटीएस का इन-हैंड वेतन 18,000 रुपये से लेकर 22,000 रुपये प्रति माह तक होता है, जो विशिष्ट नौकरी पद और असाइनमेंट के शहर पर निर्भर करता है. उम्मीदवारों को परीक्षा और भर्ती प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक साइट के संपर्क में रहना चाहिए 

Trending news