Vice President Power: क्या होती हैं देश के उपराष्ट्रपति की पावर, पद पर रहकर क्या करते हैं काम?
Advertisement
trendingNow11290983

Vice President Power: क्या होती हैं देश के उपराष्ट्रपति की पावर, पद पर रहकर क्या करते हैं काम?

Vice President Power in India: उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सत्रों की अध्यक्षता करते हैं और उच्च सदन के दिन-प्रतिदिन के मामलों की देखभाल करते हैं. पहला कार्यकाल समाप्त होने के बाद उसे फिर से चुना जा सकता है. राष्ट्रपति की तरह, उपराष्ट्रपति का भी चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है. 

Vice President

Indian Vice President Power: भारत का उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक कार्यालय है. भारतीय संविधान (अनुच्छेद 66) के अनुसार, भारत का 35 साल से ऊपर का नागरिक, जो राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुनाव के लिए योग्य है, उपराष्ट्रपति के रूप में चुना जा सकता है. एक उपाध्यक्ष पांच साल की अवधि के लिए चुना जाता है. पहला कार्यकाल समाप्त होने के बाद उसे फिर से चुना जा सकता है.

राष्ट्रपति की तरह, उपराष्ट्रपति का भी चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है. संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्य निर्वाचक मंडल में हिस्सा लेते हैं. उपराष्ट्रपति के चुनाव में राज्यों की कोई भूमिका नहीं होती है. उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होते हैं, जिनकी पावर और काम लोकसभा के अध्यक्ष के समान होते हैं. उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सत्रों की अध्यक्षता करते हैं और उच्च सदन के दिन-प्रतिदिन के मामलों की देखभाल करते हैं. 

किसी भी कारण से राष्ट्रपति के काम करने में असमर्थता या किसी कारण से राष्ट्रपति के कार्यालय में रिक्त होने की स्थिति में, वह राष्ट्रपति के रूप में काम कर सकता है. राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन नहीं करते हैं. इस अवधि के दौरान, राज्य सभा के उपसभापति उच्च सदन के पदेन सभापति के रूप में काम करते हैं. वह राज्यसभा का सदस्य नहीं हैं, उसे वोट देने का अधिकार नहीं है. वह केवल "कास्टिंग वोट" दे सकते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news