Lok Sabha Elections 2024: ‘आजम, अतीक और अंसारी से अखिलेश की दोस्ती...’ एसपी पर निशाना साधते हुए यह क्या बोल गए केशव मौर्य?
Advertisement
trendingNow12202480

Lok Sabha Elections 2024: ‘आजम, अतीक और अंसारी से अखिलेश की दोस्ती...’ एसपी पर निशाना साधते हुए यह क्या बोल गए केशव मौर्य?

UP Politics: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'एसपी और कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए मौर्य ने कहा कि इन दलों ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया.'

Lok Sabha Elections 2024: ‘आजम, अतीक और अंसारी से अखिलेश की दोस्ती...’ एसपी पर निशाना साधते हुए यह क्या बोल गए केशव मौर्य?

SP vs BJP: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी 'आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से दोस्ती के कारण सपा का सफाया हो गया.'  शनिवार को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए मौर्य ने कहा, 'अखिलेश यादव के तीन दोस्त हैं आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी. इनमें से दो अब जीवित नहीं हैं लेकिन इस दोस्ती के कारण एसपी का सफाया हो गया.'

बता दें गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद की पिछले साल प्रयागराज में पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि मुख्तार अंसारी की पिछले महीने बांदा के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं.

'प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को किया अस्वीकार'
एसपी और कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए मौर्य ने कहा कि इन दलों ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया और जनता इन्हें इस वजह से अपना वोट नहीं देगी.

मौर्य ने कहा, ‘यह आश्चर्य की बात है कि जब विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी विधानसभा सदस्यों को राम मंदिर देखने के लिए अपने साथ आने के लिए आमंत्रित किया, तब भी एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने विधायकों को उनकी इच्छा के विरुद्ध अयोध्या जाने से रोका.'

पार्टी कड़ी मेहनत कर रही है’
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं बचा है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 400 सीटों को पार करने के नारे को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news