Lok Sabha Election Opinion Poll Live: यह ओपिनियन पोल Zee News और MATRIZE का है. इसे आप ZEE NEWS पर देख सकते हैं और जी न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. आप इसके माध्यम से जनता का मूड समझ सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन बनेगा विजेता?
Trending Photos
Zee News-MATRIZE Lok Sabha Opinion Poll Live: बस चंद रोज बचे हैं और पूरा देश लोकसभा के रंग में नजर आएगा. सभी पार्टियां जी जान से जुट गईं हैं. इसी बीच राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो चुका है और जल्द ही चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. इसी बीच Zee News और MATRIZE का ओपिनियन पोल पेश किया जा रहा. इसे आप ZEE NEWS पर पांच बजे से देख सकते हैं और जी न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. ये पोल गठबंधन के बाद का पहला ओपिनियन पोल है. जब एनडीए के साथ नए साथी जुड़ चुके हैं और इंडिया गठबंधन भी अस्तित्व में आया है.
- ये ओपिनियन पोल 5 फरवरी से 27 फरवरी के बीच किया गया. इस ओपिनियन पोल में लोकसभा की 543 सीटों पर 1,67,843 लोगों की राय ली गई है. जिसमें 87 हज़ार पुरुष और 54 हज़ार महिलाएं शामिल हैं. साथ ही इस ओपिनियन पोल में 27 हज़ार फ़र्स्ट टाइम वोटर्स की राय भी शामिल की गई है. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ़ एरर प्लस माइनस 2 प्रतिशत है. आपको बता दें कि ये चुनाव के नतीज़े नहीं हैं सिर्फ़ ओपिनियन पोल है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.
- ओपिनियन पोल के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें..