जयंत चौधरी के मंच पर मोदी के साथ आने के मायने क्या हैं? कितनी सीटों पर पड़ेगा असर
Advertisement
trendingNow12182884

जयंत चौधरी के मंच पर मोदी के साथ आने के मायने क्या हैं? कितनी सीटों पर पड़ेगा असर

PM Rally: इस रैली की खास बात यह है कि रैली को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह नाम दिया. मंच पर मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित लक्ष्मीकांत वाजपेयी मौजूद रहे.

जयंत चौधरी के मंच पर मोदी के साथ आने के मायने क्या हैं? कितनी सीटों पर पड़ेगा असर

Jayant Chaudhary Meerut: मौका तो था मेरठ की चुनावी रैली का लेकिन इसमें बीजेपी ने एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की है. असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित किया है. लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम की यह पहली रैली थी. पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ मंच पर जयंत चौधरी भी नजर आए. 2014, 2019 के बाद ये तीसरा मौका है, जब वो वेस्ट यूपी से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं. बताया गया कि पीएम को सुनने के लिए 2 लाख से अधिक लोग पहुंचे हैं. 

इस रैली में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर, निषाद पार्टी के संजय निषाद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी मौजूद नजर आईं. कुल 5 लोकसभा सीटों के 23 विधायकों सहित अन्य संगठन नेता भी मौजूद रहे. बीजेपी ने मेरठ से अरुण गोविल, मुजफ्फरनगर से डॉ संजीव बालियान, कैराना से प्रदीप चौधरी को चुनावी मैदान उतारा है.

कितनी सीटों पर पड़ेगा असर..
पीएम मोदी रैली से इन 5 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश की है. पश्चिमी यूपी के जाट वोटरों के सामने उन्होंने जयंत चौधरी को अपने पाले में लाकर खड़ा कर दिया. इसका भी संदेश वोटरों पर पड़ेगा. वहीं रैली में हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. उन्होंने तो यह तक कह दिया कि सौभाग्य है कि पश्चिम उप्र आने का अवसर उन्हें मिला है. पीएम मोदी ने दस साल में देश को मजबूत बनाया। इन दस साल में गरीब, महिला, युवा और किसान की चिंता की गई है.

बीजेपी ने गजब का मंच सजाया..
गौर करने वाली बात यह भी रही कि मिशन 2024 को साधने में जुटी बीजेपी ने गजब का मंच सजाया, जहां से पिछड़ा और अति पिछड़ा वोटों को साधा जा सके. मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे जहां से पश्चिम यूपी का सैनी वोट साधने की कोशिश हुई. वहीं, केंद्रीय अनुप्रिया पटेल, ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद के जरिए पूर्वांचल तक के पिछड़ों को साधने को कोशिश रही.

'मेरठ से मेरा खास रिश्ता'
इस रैली में पीएम मोदी ने मंच से चौधरी चरणसिंह को याद कर भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मेरठ से मेरा खास रिश्ता है. पिछली बार भी औघड़नाथ की इसी धरती से रैली का आगाज करने का सौभाग्य मिला. इस दौरान उन्होंने जनता से नारे भी लगवाए. उन्होंने कहा कि कहा कि जब भारत दुनिया में नंबर तीन पर पहुंचेगा तो देश में गरीबी तो दूर होगी ही. साथ साथ एक सामर्थ्यवान, एक सशक्त देश बनेगा. 

पीएम मोदी अगर नहीं होते तो..
वहीं इससे पहले जयंत चौधरी ने भी अपनी बात रखी. असल में मेरठ में पीएम मोदी की रैली में पहुंचे रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला, वो भारत रत्न किसानों की कमाई है. पीएम मोदी अगर नहीं होते तो चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न नहीं मिलता.

Trending news