Bollywood Stories: कभी फिल्म की टिकट खरीदने तक के नहीं थे पैसे, फिर स्क्रीन पर किया ऐसा ‘जलसा’, आज घर के बाहर लोग करते हैं ‘प्रतीक्षा’
Advertisement
trendingNow11684116

Bollywood Stories: कभी फिल्म की टिकट खरीदने तक के नहीं थे पैसे, फिर स्क्रीन पर किया ऐसा ‘जलसा’, आज घर के बाहर लोग करते हैं ‘प्रतीक्षा’

Amitabh Bachchan Career: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को फिल्मों का शौक बचपन से रहा है. लेकिन एक समय था जब उनके पास थिएटर में फिल्म देखने के पैसे नहीं होते थे, तो वह सिनेमाघरों में जमीन पर बैठकर फिल्में देखा करते थे!

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan Movies: हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी पहचान या तारीफ के मोहताज नहीं हैं. उनकी दमदार अदाकारी ही उनकी पहचान और तारीफ है. आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार अमिताभ बच्चन की करोड़ों में फैन-फॉलोइंग है. अमिताभ बच्चन को उनके फैंस शहंशाह, सदी के महानायक और बिग बी के नाम से जानते हैं. फिल्मों से लेकर टीवी पर अपना जलवा सालों से दिखाते आ रहे अमिताभ बच्चन हमेशा से फिल्मों के शौकीन रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने कई बार जिक्र किया है कि कभी उनके पास इतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे कि टिकट खरीदकर सिनेमाघरों में फिल्म देख सकें...! 

जमीन पर बैठकर देखी हैं फिल्में! 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) जो आज दुनियाभर की शोहरत की मालिक हैं, उन्होंने किसी दौर में सिनेमाघरों में जमीन पर बैठकर फिल्में देखी हैं. अमिताभ बच्चन ने ही इस बात का खुलासा एक बार किया था. बिग बी ने बताया था, उन्हें बचपन से ही फिल्में देखने का शौक रहा है लेकिन तब उनके पास इतने पैसे नहीं होते थे, तो वह सिनेमाघर के सेक्रेटरी से रिक्वेस्ट करते थे कि वह उन्हें फिल्म देखने की परमिशन देदे. तब सेक्रेटरी उन्हें जमीन पर बैठकर फिल्म देखने की परमिशन दे देते थे. 

एंग्री यंग मैन बनकर खूब कमाया नाम! 

अमिताभ बच्चन ने 'सात हिंदुस्तानी' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर 70-80 के दशक में अपनी कमाल अदाकारी का ऐसा जलवा बिखेरा जो आजतक कायम है. कभी आदर्श बेटा बनकर तो कभी रोमांस करके दिल जीतने वाले अमिताभ बच्चन को हिंदी फिल्म जगत ने एंग्री यंग मैन का नाम भी दिया. अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन का तमगा तब हासिल हुआ जब एक्टर ने बैक-टू-बैक कई फिल्मों में एक्शन और गुस्सैल रवैया दिखाया. 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की आज पूरी दुनिया दीवानी है. अमिताभ बच्चन ने सिर्फ फिल्मों ही नहीं क्वीज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति से भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. साल 2000 से टीवी पर टेलीकास्ट हो रहे इस शो के करीब 14 सीजन अमिताभ बच्चन होस्ट कर चुके हैं. 

जरूर पढ़ें

इस बार बदन पर प्लास्टिक के फूल चिपकाकर आ गईं उर्फी जावेद, Zeenat Aman के साथ कुछ ऐसे दिखाया 'फैशन का जलवा'
Karan Kundrra की एक्स-गर्लफ्रेंड बनीं बॉर्बी डॉल! पिंक कलर की छोटी-सी ड्रेस पहन यूं कराया हुस्न का दीदार...

Trending news