Daily Current Affairs 15 November 2022: देखें 15 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11441765

Daily Current Affairs 15 November 2022: देखें 15 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 15 November 2022: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 15 November 2022: देखें 15 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 15 November 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - हाल ही में 'वर्ल्ड डायबिटीज डे' कब मनाया गया है?
जवाब - 14 नवंबर

सवाल 2 - ASEAN किस देश को सैद्धान्तिक रूप से स्वीकार करने पर सहमत हुआ है?
जवाब - पूर्वी तिमोर

सवाल 3 - किस राज्य सरकार ने इंडियन कॉउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन्स (ICCR) के साथ समझौता किया है?
जवाब - बिहार

सवाल 4 - 'कबड्डी विश्वकप 2025' की मेजबानी कौन करेगा?
जवाब - ब्रिटेन

सवाल 5 - IBSA नेत्रहीन महिला फुटबॉल एशियाई चैंपियनशिप की मेजबानी कौन करेगा?
जवाब - भारत 

सवाल 6 - किसने 'MTV यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स 2022' में 4 अवार्ड्स जीते हैं?
जवाब - टेलर स्विफ्ट

सवाल 7 - '41वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला' कहां शुरू हुआ है?
जवाब - नई दिल्ली

सवाल 8 - भारत फ्रांस संयुक्त वायु अभ्यास का 7वां संस्करण कहां सम्पन्न हुआ है?
जवाब - जोधपुर

सवाल 9 - किस वर्ष को 'आसियान भारत मैत्री वर्ष' के रूप में घोषित किया गया है?
जवाब - 2022

सवाल 10 - किसने 'गूगल 2022' के लिए डूडल जीता है?
जवाब - श्लोक मुखर्जी

Trending news