Gk: भारत में चाय के लिए लोगों में है दीवानगी, जानना चाहेंगे पड़ोसी मुल्क में किस ड्रिंक का क्रेज है?
Advertisement
trendingNow11690174

Gk: भारत में चाय के लिए लोगों में है दीवानगी, जानना चाहेंगे पड़ोसी मुल्क में किस ड्रिंक का क्रेज है?

National Drink: भारत न सिर्फ चाय का बहुत बड़ा उपभोक्ता देश है, बल्कि अब यहां बड़े लेवल पर इसका उत्पादन भी किया जाने लगा है. हालांकि, चाय का हर वर्ग के लोगों में इतना क्रेज होने के बाद भी अब तक इसे नेशनल ड्रिंक का दर्जा नहीं मिला है. 

Gk: भारत में चाय के लिए लोगों में है दीवानगी, जानना चाहेंगे पड़ोसी मुल्क में किस ड्रिंक का क्रेज है?

 National Drink Of Pakistan: भारतीयों में चाय को लेकर दीवानगी है. यह बात हम नहीं देश के हर उस कोने में टी पॉइंट्स पर मौजूद लोगों की भीड़ खुद बयां करती है. इसके अलावा ऑफिस में कंप्यूटर स्क्रीन्स पर नजर गड़ाए बैठे लोगों के पास रखा चाय की प्याली भी जैसे चीख-चीखकर यही कहती है. देश के हर हिस्से में आपको चाय के चाहने वाले मिल जाएंगे. यह कहना गलत नहीं होगा कि चाय एकमात्र ऐसा पेय पदार्थ है, जो पूरे देश में पिया जाता है.

भारतीयों का बस चले तो बगैर देर किए चाय को नेशनल ड्रिंक का दर्जा दे सकते हैं, लेकिन आज हम भारत के शौकीनों के पसंदीदा पेय की बात नहीं करेंगे. जी हां, आज यहां जिक्र होगा पाकिस्तान के बारे में. क्या आप जानते हैं वहां किस ड्रिंक लोग इतने शौकीन है कि उस राष्ट्रीय पेय का दर्जा दिया जाता है? नहीं जानते होंगे, आइए आपको बताते हैं आखिर कौन सा ऐसा ड्रिंक है....

पाकिस्तान की राष्ट्रीय ड्रिंक
पाकिस्तानियों की सबसे ज्यादा पसंदीदा ड्रिंक के बारे में जानने से पहले जानेंगे कि यह कैसे डिसाइड किया गया कि देश की नेशनल ड्रिंक क्या होगी? तो इस बारे में जानकारी मिलती है कि 24 जनवरी 2019 में पाकिस्तानी सरकार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोल कराया गया. इस ऑनलाइन पोल के माध्यम से देश की जनता से पूछा गया था कि पाकिस्तान की नेशनल ड्रिंक कौन-सी है? 

ये रहा था ऑनलाइन पोल के रिजल्ट
एक न्यूज पेपर के मुताबिक इस ऑनलाइन पोल में 7616 वोट हुए थे, जिसमें से 81.4 प्रतिशत वोट गन्ने के जूस पर, 14.6 प्रतिशत वोट संतरे के जूस पर और 4 प्रतिशत वोट गाजर के जूस पर मिले थे. इस ऑनलाइन पोल में गन्ने को मिले आम जनता के सबसे ज्यादा वोट के बाद पाकिस्तान सरकार ने गन्ने के जूस को नेशनल ड्रिंक घोषित कर दिया.  

लोगों तक आसान है गन्ने के जूस की पहुंच
गन्ने का जूस पूरे पाकिस्तान में आसानी से मिल जाता है. यह ज्यादा महंगा भी नहीं होता, इसलिए हर आम इंसान इसका इस्तेमाल कर सकता है. गर्मियों में इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक गन्ने के जूस को राष्ट्रीय पेय घोषित करने से पहले उसी माह में पाकिस्तान सरकार ने गुलाब जामुन को भी राष्ट्रीय मिठाई घोषित किया था.

Trending news