Advertisement
trendingPhotos1571142
photoDetails1hindi

पूरे विश्व में कौन सा है वो एकमात्र ऐसा देश, जहां घड़ी दिखाती है 13 अलग-अलग समय?

Quiz: आज हम आपके लिए फिर से एक ऐसा सवाल लेकर आए हैं, जिसे सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे. आपने आज से पहले कभी ना ही यह सवाल सुना होगा और ना ही कभी इस टॉपिक के बारे में जानते होंगे. हालांकि, आज हम देश और समय से जुड़ा एक सवाल लेकर आए हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज के बारे में बताएगा. 

1/5

सवाल - आज आपको यह बताना है कि पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जहां 13 अलग-अलग Time Zone देखने को मिलते हैं.

2/5

जवाब - पूरे विश्व में एकमात्र ऐसा देश केवल फ्रांस (France) है. फ्रांस में 13 अलग-अलग टाइम ज़ोन देखने को मिलते हैं. 

3/5

बता दें कि अपने 12 स्टेंडर्ड टाइम जोन के साथ फ्रांस वर्तमान में सबसे अधिक टाइम ज़ोन वाला देश हैं और यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. यहां तक कि फ्रांस ने इस मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस को भी पीछे छोड़ दिया है, जहां दोनों ही देश में 11 अलग-अलग टाइम ज़ोन हैं.

4/5

देश का मुख्य भाग, फ्रांस मेट्रोपोलिटाइन, जो मध्य यूरोप में स्थित है और इसमें राजधानी पेरिस भी शामिल है, यह एरिया केवल 1 टाइम जोन में आता है. बाकी 11 टाइम जोन पूरे देश में अलग-अलग जगह पर रिकॉर्ड किए जाते हैं. 

5/5

वहीं अगर जब सेंट पियरे और मिकेलॉन डेलाइट अपना सेविंग टाइम देखते हैं, तो इस गिनती में 13वां स्थानीय समय भी जुड़ जाता है. इसी कारण से पूरे फ्रांस में 13 अलग-अलग टाइम जोन रिकॉर्ड किए जाते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़