Advertisement
trendingPhotos1536896
photoDetails1hindi

पूरे विश्व में वो कौन सा एकमात्र देश है, जहां नहीं हैं पीने के पानी की एक बूंद?

Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसा सवाल लेकर आए हैं, जिसके बारे में आपने शायद पहले ना कभी सुना होगा और ना ही कभी पढ़ा होगा. दरअसल, आज आपको उस देश का नाम बताना है, जहां कोई नदी, तालाब, झील और झरना नहीं है. यहां के लोग पानी पीने के लिए समुद्र के पानी पर आश्रित रहते हैं.

1/2

2/2

जवाब - दरअसल, सऊदी अरब वो एक मात्र देश है, जहां कोई नदी, तालाब, झील और झरना नहीं है. सऊदी तेल बेचकर बेशुमार कमाई करता है, लेकिन इस कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा वो समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने में खर्च करता है. इस प्रक्रिया में वो करीब रोजाना 105 लाख रियाल खर्च कर देता है. सऊदी डिसालिनेशन तकनीक के जरिए रोजाना समुद्र के 40.36 लाख क्यूबिक मीटर पानी से नमक को अलग कर पीने लायक बनाता है.   

ट्रेन्डिंग फोटोज़