‘उन्हें शादी में गाते हुए सुना था…’ पवन सिंह को कैसे मिला 'स्त्री 2' में गाने का मौका? प्रोड्यूसर ने खोला बड़ा राज
Advertisement
trendingNow12386881

‘उन्हें शादी में गाते हुए सुना था…’ पवन सिंह को कैसे मिला 'स्त्री 2' में गाने का मौका? प्रोड्यूसर ने खोला बड़ा राज

Pawan Singh Stree 2 Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने 'स्त्री 2' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. उन्होंने इस फिल्म का एक बेहद ही शानदार गाया गया है, जिसको दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. लेकिन उनको ये मौका कैसे मिला? जिसका खुलासा हाल ही में प्रड्यूसर ने खोला और बताया कि...

Pawan Singh Stree 2 Song Aayi Nai

Pawan Singh Stree 2 Song Aayi Nai: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मच अवेटेड फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में एक बार फिर पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही फिल्म में वरुण धवन और अक्षय कुमार का कैमियो भी है. फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर छा गई और 54.35 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म के गानों को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का एक गाना 'आई नहीं' भी काफी ज्यादा पसंद किया गया, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को किसी बॉलीवुड सिंगर ने नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने गाया है. जी हां, इस गाने को पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज दी है. लेकिन उनको फिल्म में गाने का मौका कैसे मिला? इसका खुलासा हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर ने किया. 

कैसे मिला पवन सिंह को गाने का मौका? 

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म 'स्त्री 2' को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान दिनेश विजान ने बताया कि इस गाने की डबिंग एक दिन पहले ही की गई थी. इसे गाने को एक ही दिन में तैयार किया गया था. दिनेश विजान ने पवन सिंह के बारे में बात करते हुए बताया, 'मैंने पहली बार पवन सिंह को एक शादी में गाते हुए सुना था. उस समय मेरे साथ मेरे म्यूजिक राइटर जिगर भी थे. जिगर ने ही पवन सिंह का नाम सुझाया और अगले दिन गाना लॉन्च हो गया. मैं पवन सिंह से कभी मिला नहीं था'. 

कम बजट में बनी वो भोजपुरी फिल्म, जिसने थिएटर्स में मचा दी थी धूम; की थी 120 गुना ज्यादा कमाई

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

सुपरहिट हुआ पवन सिंह का पहला बॉलीवुड सॉन्ग  

दिनेश विजान ने आगे बात करते हुए बताया, 'लेकिन उन्हें क्रेडिट देना होगा कि हमने उन्हें रात को कॉल किया और सुबह तक गाना डब कर लिया, फिर रात को ही गाना लॉन्च कर दिया'. उन्होंने आगे बताया, 'हमें पता था कि वो भोजपुरी के बड़े स्टार हैं, लेकिन ये नहीं जानते थे कि वो इतने बड़े स्टार हैं. ये हमें गाना लॉन्च के बाद समझ में पता चला. उन्होंने गाने और फिल्म ‘स्त्री’ को जिस तरह अपनाया, वो भूला नहीं जा सकता. मैंने श्रद्धा और राज के साथ उनकी कुछ क्लिप देखीं, जिसमें उन्होंने बहुत प्यार दिखाया. नॉर्थ की खासियत है कि जिनसे प्यार करते हैं, उसमें कोई कंजूसी नहीं दिखाते'.

प्रोड्यूसर ने किया पवन सिंह का शुक्रिया

दिनेश ने आगे बताया, 'मैं दिल से उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. अगर वो नहीं होते, तो ‘आई नहीं’, ‘आई नहीं’ भी नहीं होता'. उन्होंने कहा, ‘मैंने और श्रद्धा ने ये लाइव विटनेस किया है कि पवन सिंह सच में पावरस्टार हैं, जो कि उनको बुलाया जाता है. हमने उनके फैंस देखे हैं. हमने उनका पावर देखा है’. बता दें, पवन सिंह के इस पहले बॉलीवुड सॉन्ग के वीडियो पर अब तक 46 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इतना ही नहीं, उनके भोजपुरी गानों के वीडियो भी इसी तरह फैंस के बीच छाए रहते हैं, जो दो-दो दिन में करोड़ों में व्यूज बटोर लेते हैं.

Trending news