Swara Bhasker ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में इतना लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है कि वो अब वायरल हो गया है. इसमें इन्होंने बताया कि ट्विटर ने उनका अकाउंट पर्मानेंट बंद कर दिया है.
Trending Photos
Swara Bhasker Twitter Suspended: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपने बेबाक बयानों की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. एक्ट्रेस भले ही लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए कभी पोस्ट तो कभी राजनीति से जुड़े पति की वजह से लोगों का ध्यान खींच लेती हैं. वहीं, अब स्वरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है और ट्विटर अकाउंट के पर्मानेंट बंद होने पर फ्रस्टेशन निकाला. ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया.
स्वरा बंद हुआ ट्विटर अकाउंट
स्वरा ने इंस्टाग्राम पर एक इमेज शेयर की. जिस पर लिखा है- 'ट्विटर ने मेरा अकाउंट पर्मानेंटली बंद कर दिया है. वो भी इसलिए क्योंकि रिपब्लिक डे पर मैंने लोगों को विश किया था.' इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा- 'मेरे पोस्ट की दो इमेज को कॉपी राइट का उल्लंघन कहा गया. इसी वजह से मेरा अकाउंट बंद करने का फैसला लिया गया.'
फोटोज में लिखा था ये
स्वरा ने पोस्ट में लिखा- 'एक फोटो ऑरेंज कलर के बैकग्राउंड में थी. जिस पर लिखा था कि गांधी हम शर्मिंदा.....ये इंडिया का एक प्रोग्रेसिव स्लोगन है. तो इस पर कैसे कॉपीराइट का उल्लंघन हुआ.' दूसरी इमेज में मेरी बेटी की थी जिसका फेस नहीं दिख रहा. वो इंडियन फ्लैग को वेव कर रही. जिस पर लिखा था- 'हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया.'
कैसे हुआ उल्लंघन?
स्वरा ने ये लिखते हुए पूछा कि 'अब आप ही बताइये कि कैसे ये दो इमेज कॉपी राइट का उल्लंघन हैं. ये बहुत ही गलत फैसला है. ये यूजर को हैरस करने वाला है. ये मेरी बोलने और लिखने की आजादी का उल्लंघन है.'
यूजर्स उड़ा रहे मजाक
स्वरा ने जैसे ही ये पोस्ट किया तो यूजर्स उनका सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाने लगे. आपको बता दें, स्वरा भास्कर ने 2023 में नेता फहाद अहमद से शादी की थी. ये शादी कोर्ट मैरिज थी. इन दोनों की बेटी है. फिलहाल, वो फिल्मों से दूर मदरहुड में बिजी हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.