Abhijeet Bhattacharya: हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बी टाउन के जाने-माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. उन्होंने सलमान के हिट एंड रन मामले पर अपनी बात रखी. उनकी इन बातों ने हर किसी को हैरान कर दिया.
Trending Photos
Abhijeet Bhattacharya On Salman Khan: हिंदी सिनेमा के जाने-माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने गानों के साथ-साथ बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. 1000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज से सजाने वाले सिंगर ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर, पर्सनल लाइफ के साथ-साथ इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स के बारे में भी बात की, जिनमें सलमान खान और शाहरुख खान का भी नाम शामिल है. अपने हालिया इंटरव्यू में अभिजीत ने इनडायरेक्टली सलमान को कुछ ऐसी कड़वी बातें कही हैं, जो उनके फैंस को नाराज कर सकती है.
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सलमान को शराबी बताते हुए उन पर निशाना साधा. अभिजीत ने कहा कि सलमान के बारे में बात करने लायक कुछ नहीं है. जब उनसे सलमान के हिट एंड रन केस पर उनकी पिछली बयानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि उन्होंने कभी भी सलमान का सपोर्ट नहीं किया. शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर अभिजीत भट्टाचार्य से सलमान खान के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा, 'सलमान खान अभी भी उन में नहीं आता जहां पर मैं उनके बारे में चर्चा करूं'. फिर उन्होंने शुभांकर से टॉपिक चेंज करने के लिए कहा.
सलमान को लेकर क्या बोले सिंगर?
उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख खान एक 'अलग स्तर' से हैं और कहा कि उनके शाहरुख से जो भी मुद्दे हैं, वो केवल काम से जुड़े हैं. जब उनसे सलमान के हिट-एंड-रन मामले में उनकी पिछली टिप्पणियों और समर्थन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसका खंडन किया. अभिजीत ने साफ किया कि उन्होंने सलमान का समर्थन कभी नहीं किया. उन्होंने बस इतना कहा था कि अगर कोई सड़क पर सोएगा, तो कोई लापरवाह इंसान उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा सकता है. सिंगर ने कहा, 'उसको सपोर्ट किया था? कभी नहीं. मैंने ये कहा था कि रोड पे सोएंगे...'
सलमान को बताया शराबी और ठरकी
उन्होंने कहा, 'मैंने कभी उनका समर्थन नहीं किया. मैंने कहा कि अगर आप सड़क पर सोते हैं, तो कोई शराबी ड्राइवर आपके ऊपर गाड़ी चढ़ सकता है. इससे पहले, आपने ट्रकों द्वारा लोगों को कुचलने की खबरें देखी होंगी. लोग सड़कों पर सोते हैं, यहां तक कि फुटपाथ भी सुरक्षित नहीं हैं. मैं इस बारे में बात कर रहा था - अगर आप सड़क पर सोते हैं, तो एक दारुबाज आएगा, एक ठरकी और कुचल कर चला जाएगा. मुझे इसमें क्यों शामिल होना चाहिए?'. उनका ये इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर बाकी यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
फिर सलमान के लिए क्यों गाए गाने?
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने सलमान खान के लिए 'टन टना टन टन' और 'चुनरी' गाने क्यों गाए? तो अभिजीत ने कहा कि वो ये कभी नहीं पूछते कि वे किसके लिए गा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कल, आप एक फिल्म बनाएंगे और मुझसे गाने के लिए कहेंगे. मैं अपना काम करूंगा और वापस आऊंगा. मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं किसके लिए गा रहा हूं?'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.