Baahubali Actor Rana Daggubati: जब राणा दग्गुबाती से खुलेआम पूछा गया था ये सवाल, दिया ऐसा जवाब सन्न हो गए थे सब
Advertisement
trendingNow11651298

Baahubali Actor Rana Daggubati: जब राणा दग्गुबाती से खुलेआम पूछा गया था ये सवाल, दिया ऐसा जवाब सन्न हो गए थे सब

Rana Daggubati ने 'बाहुबली' फिल्म में भल्लालदेव का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में लोगों ने प्यार जितना हीरो को दिया उतना ही विलेन को भी. लेकिन इस फिल्म के प्रमोशन में भल्लालदेव ने शॉकिंग सवाल का ऐसा जवाब दिया था जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

राणा दग्गुबाती

Rana Daggubati Shocking Answer: एस एस राजमौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. फिल्म में जहां हीरो बनकर प्रभास ने लोगों के दिलों में धाक जमाई तो वहीं विलेन बनकर राणा दग्गुबाती भी छाए. 'बाहुबली' फिल्म का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म की शूटिंग में जितना पैसा पानी की तरह बहाया गया उतना ही पैसा और वक्त प्रभास (Prabhas) और राणा (Rana Daggubati) ने अपनी फिजीक पर भी लगाया. लेकिन जब ये दोनों इस फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे तो एक सवाल को सुनकर राणा के होश ही उड़ गए. उसके बाद एक्टर ने ऐसा जवाब दिया कि उसे पढ़कर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे.

विलेन बनकर राणा ने बनाए फैंस
ज्यादातर फिल्मों हीरो से ज्यादा विलेन के नाम की चर्चा नहीं होती. लेकिन 'बाहुबली' ही एक ऐसी फिल्म थी जिसमें जितना हीरो की चर्चा हुई उतनी ही चर्चा भल्लालदेव (Baahubali Bhallaladeva) बने राणा दग्गुबाती की भी हुई. उनका फिजीक, चाल-ढाल और एक्टिंग सभी कुछ माइंड ब्लोइंग था. यहां तक कि वो इस फिल्म के जरिए इतने ज्यादा पॉपुलर हुए कि आज भी लोग उनके उस रोल को याद करते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

 

 

 

 

पूछा गया ये शॉकिंग सवाल
इस फिल्म के प्रमोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राणा और प्रभास के अलावा फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद है. तभी राणा से प्रेस कॉन्फ्रेस में ऐसा सवाल पूछा जाता है जिसे सुनकर उन्हें पहले तो यकीन नहीं होता लेकिन बाद में वो उसका ऐसा जवाब देते हैं कि आप भी हैरान रह जाएंगे. राणा से पूछा गया- 'आप दोनों का स्क्रीन पर बेहतरीन फिजीक लग रहा है. ये कप्यूटर द्वारा जनरेटेड है या फिर रियल है?'

 

 

दिया ये जवाब
इस सवाल को सुनकर राणा तुरंत कहते हैं- 'आप सीरियस हैं?...इसके बाद राणा कहते हैं कि हम दोनों के पास 5 साल तक इसके अलावा कोई और काम नहीं था क्योंकि सारा वक्त हम लोगों ने ट्रेनिंग ली ताकि जैसा पोस्टर में दिख रहे हैं वैसा फिजीक हो जाए. तो ये कप्यूटर जनरेटेड नहीं बल्कि ह्यूमन जनरेटेड है. '

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news