वोट नहीं तो फिल्म का शूट भी नहीं... लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर फिल्म फेडरेशन का बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow12219774

वोट नहीं तो फिल्म का शूट भी नहीं... लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर फिल्म फेडरेशन का बड़ा ऐलान

Lok Sabha Elections 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए फिल्म फेडरेशन ने भी बड़ा फैसला लिया है. अध्यक्ष ने साफ कहा है कि वोट नहीं तो शूट नहीं. दरअसल फिल्म फेडरेशन ने तय किया है कि फिल्म जगत से जुड़े मजदूरों के लिए भी वोट देने के लिए सुविधा दी जाए.

 

लोकसभा चुनाव 2024

रिपोर्ट/अश्विनी कुमार पांडेय: हर पांच साल में लोकसभा चुनाव होते हैं. जो देश में किसी त्यौहार से कम नहीं होते. इस बार भी जोर-शोर से चुनाव जारी है. 7 चरण में हो रहे इस चुनाव की अहमियत को लेकर फिल्म फेडरेशन ने भी ऐलान कर दिया है कि चुनाव वाले दिन किसी भी फिल्म की शूटिंग तब तक नही होगी जब तक की वहां काम करने वाला हर मजदूर अपना वोट ना डाल चुका हो. फेडरेशन का ऐलान है कि अगर वोट नहीं तो शूट भी नहीं होगी. पढ़िए ये पूरी रिपोर्ट.

लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है. लोकतंत्र के इस महापर्व की खूबसूरती यही है कि यहां हर इंसान के वोट की ताकत एक बराबर है फिर चाहे वो कोई करोड़पति कारोबारी हो या फिर कोई आम मजदूर. वैसे तो ही इलेक्शन कमीशन ने मतदान वाले दिन सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है लेकिन मायानगरी मुम्बई में ताबड़तोड़ फिल्मों की शूटिंग का काम चलता है. ऐसे में किसी का ये हक न मरे इसलिए The Federation Of Western India Cine Employees ने फैसला किया है कि मतदान वाले दिन कोई भी मज़दूर बिना वोट डाले काम नही करेगा.

5 लाख मजबूर हैं जुड़े
फिल्म फेडरेशन ने साफ कहा है कि अगर किसी सेट पर वोट डाले बिना मज़दूर काम करते दिखाई देते हैं तो वहां काम रोक  दिया जाएगा. The Federation Of Western India Cine Employees के साथ करीब 36 एसोसिएशन और  5 लाख से ज्यादा मजदूर जुड़े हैं. जो मुम्बई समेत पूरे देश और विदेशों में भी फ़िल्म की शूटिंग और सेट तैयार करने का काम करते हैं. 

दीपिका, आलिया से लेकर अक्षय कुमार तक, ये सेलेब्स नहीं दे सकते वोट

फेडरेशन के अध्यक्ष ने क्या कहा
फेडरेशन से अध्यक्ष ने हमे बताया कि चुनाव वाले दिन हर सेट पर उनके लोग मौजूद रहेंगे और वो इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मज़दूर बिना वोट डाले काम पर ना आये. फेडरेशन की तरफ से सभी प्रोडक्शन हाउस को भी कहा गया है कि वह सुनिश्चित करें कि  काम करने वाला हर मजदूर अपना वोट जरूर डालें. ऐसा नहीं करने पर प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ भी कार्यवाई की जा सकती है.

Trending news