Mandakini Ram Teri Ganga Maili: 80 के दशक में आई 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म में एक्ट्रेस के झरने के नीचे नहाने वाले सीन पर खूब बवाल मचा था. इस सीन पर सालों के बाद एक्ट्रेस मंदाकिनी ने बात की थी और कहा था कि उन्हें इसे लेकर कोई अफसोस नहीं है बल्कि वह तो खुद को खुशनसीब मानती हैं.
Trending Photos
Ram Teri Ganga Maili Actress Mandakini: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर की क्लासिक फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' को 39 साल हो चुके हैं. 80 के दशक में आई 'राम तेरी गंगा मैली' को उस दौर की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक माना जाता है. कुछ लोगों को फिल्म के टाइटल पर आपत्ति थी, तो किसी को मंदाकिनी (Mandakini) के झरने के नीचे नहाने वाले सीन पर. लेकिन एक्ट्रेस मंदाकिनी को अपने इस सीन पर किसी तरह का कोई पछतावा नहीं रहा है. जी हां...ऐसा हम नहीं, बल्कि मंदाकिनी ने अपने इंटरव्यू में खुद कहा था.
मंदाकिनी को नहीं था झरने वाले सीन पर पछतावा!
एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini Movies) ने साल 2010 में मिड डे को एक इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने 'राम तेरी गंगा मैली' के झरने वाले सीन पर खुलकर बात की थी. मंदाकिनी से पूछा गया था कि क्या उन्हें इस सीन को करने पर कोई पछतावा है? तो इसपर मंदाकिनी ने साफ इनकार कर दिया था. मंदाकिनी ने कहा था- 'मुझे वह सीन करने का कभी पछतावा नहीं होगा. मेरे फैंस और दर्शक मुझे उससे याद करते हैं, कुछ लोग अच्छे से याद करते हैं. कुछ मजाक उड़ाते हैं, लेकिन खुश हूं कि मुझे उस सीन के लिए प्यार तो करते हैं.'
जब टी-सीरीज और सोनू निगम के बीच खिंच गई थीं तलवारें, सिंगर ने भूषण कुमार को बता था 'म्यूजिक माफिया'
खुद को खुशनसीब मानती हैं मंदाकिनी!
मंदाकिनी (Mandakini and Raj Kapoor Film) ने अपने इंटरव्यू में कहा था- 'खुशनसीबी है कि मैंने अपने दौर के बेस्ट फिल्ममेकर श्री राज कपूर जी के साथ काम किया.' मंदाकिनी ने आगे बताया था, 'यह कहानी की डिमांड थी, वो एक पवित्र सीन था और उसे पवित्रता के साथ ही शूट किया गया था. लेकिन आजकल की फिल्मों में तो सिर्फ सेक्शुएलिटी ही नजर आती है...'