Masoom 2: 'मासूम' का सीक्वल बनाने जा रहे शेखर कपूर, नई जेनरेशन और उनके इश्यूज पर बेस्ड होगी फिल्म!
Advertisement
trendingNow12122889

Masoom 2: 'मासूम' का सीक्वल बनाने जा रहे शेखर कपूर, नई जेनरेशन और उनके इश्यूज पर बेस्ड होगी फिल्म!

Shekhar Kapur Movies: फिल्ममेकर शेखर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां शेखर ने बताया कि उन्होंने 'मासूम 2' बनाने का फैसला लिया है. साथ ही साथ फिल्ममेकर ने फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर भी बात की है. 

शेखर कपूर

Masoom 2 Shekhar Kapur: फेमस फिल्ममेकर शेखर कपूर ने 'मिस्टर इंडिया', 'बैंडित क्वीन' जैसी मास्टरपीस फिल्में हिंदी सिनेमा जगत को दी हैं. शेखर कपूर ने बतौर डायरेक्टर साल 1983 में फिल्म 'मासूम' से किया था. इस फिल्म से शेखर कपूर ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. वहीं अब फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अपनी पहली फिल्म मासूम का सीक्वल बनाने का फैसला कर लिया है. शेखर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने बताया कि 'मासूम' का सीक्वल बनाने की इंस्पिरेशन उन्हें अपनी बेटी कावेरी से मिली है. 

 'मासूम' का सीक्वल बना रहे शेखर कपूर!

फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur Movies) ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है. जहां फिल्ममेकर ने बताया कि उन्होंने 'मासूम 2' बनाने का फैसला कर लिया है. साथ ही फिल्ममेकर ने बताया है कि 'मासूम' का सीक्वल बनाने की इंस्पिरेशन उन्हें अपनी बेटी कावेरी से मिली है. शेखर कपूर ने इंटरव्यू में कहा- 'मुझे मेरी बेटी से मासूम का सीक्वल बनाने की इंस्पिरेशन मिली है. उसने, मुझसे अपनी जेनरेशन के बारे में बात की थी जो एन्जायटी से जूझ रही है और उनकी जिंदगी कैसे मुश्किल है क्योंकि प्रेशर ज्यादा है.'

'मासूम 2' के कॉन्सेप्ट को लेकर की बात

शेखर कपूर ने इंटरव्यू में कहानी के कॉन्सेप्ट को लेकर भी बात की है. फिल्ममेकर ने कहा- 'कहानी नई जेनरेशन और उसकी परेशानियों के इर्द-गिर्द घूमेगी...नई जेनरेशन लगातार सोचती रहती है कि वह कौन हैं, वह कहां जा रहे हैं और बहुत कुछ. मैं चाहता हूं कि उनके बारे में एक फिल्म बनाऊं, उनकी वैल्यू सिस्टम, कैसे वह पैरेंट्स से रिलेट करते हैं, सिंगल पैरेंट, और पुरानी जेनरेशन और नई जेनरेशन की पूरी डिबेट पर बात करूं. नई जेनरेशन पर कई फिल्में बनी हैं लेकिन उन्होंने सिर्फ सतह छूई है.'

Trending news