Saif Ali Khan and Amrita Singh Story: अमृता सिंह और सैफ अली खान की जब शादी हुई उस वक्त अमृता एक सुपरस्टार थीं और सैफ फिल्म पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे लेकिन शादी के बाद जहां सैफ के करियर ने रफ्तार पकड़ ली तो वहीं अमृता को फिल्में मिलनी कम हो गईं.
साल 1991.. उस वक्त अमृता सिंह एक बड़ी सुपरस्टार थीं. अनिल कपूर से लेकर सनी देओल संग स्क्रीन शेयर कर चुकीं अमृता का करियर सांतवे आसमान पर था वहीं सैफ अली खान की झोली में महज एक फिल्म थी जिसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू नहीं की थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन सैफ उस फिल्म से भी निकाल दिए गए थे. और फिर उनकी फिल्मों की तलाश फिर से शुरू हो गई. इसी साल उन्होंने अमृता से शादी कर ली और दोनों का नाम हर जगह छा गया क्योंकि इस रिश्ते के बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था. (फोटो – सोशल मीडिया)
हालांकि शादी के बाद सैफ के करियर में सुधार आने लगा. उन्हें अच्छी फिल्मों के ऑफर आने लगे. अक्टूबर 1991 में अमृता और सैफ की शादी हुई और 1993 में सैफ की पहली फिल्म परंपरा रिलीज हो गई. इस फिल्म के बाद सैफ अली खान को कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. इसके बाद उनकी आशिक आवारा, पहचान, ये दिल्लगी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी फिल्में रिलीज हुईं जिनमें सैफ को काफी पसंद किया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
यानि धीरे धीरे सैफ कामयाबी की ओर बढ़ने लगे. लेकिन अमृता सिंह का क्या? शादी होते ही मानो वो घर की ही हो कर रह गईं. 1992 में अमृता की तीन फिल्में रिलीज हुईं जिनमें सूर्यवंशी और दिल आशना है में उनका किरदार काफी अहम था. ये फिल्म वो शादी से पहले ही साइन कर चुकी थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
1993 में उनकी आईना और रंग रिलीज हुई जिन्हें काफी पसंद किया गया लेकिन इसके बाद अमृता फिल्मी दुनिया से मानो गायब सी हो गईं. 1993 के बाद 9 सालों तक अमृता सिल्वर स्क्रीन से गायब रहीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
1995 में अमृता ने सारा अली खान को जन्म दिया और उसके बाद वो पूरी तरह से बिजी हो गईं घर और बेटी की देखभाल में. जबकि सैफ अली खान करियर ने रफ्तार पकड़ ली और ऐसी रफ्तार पकड़ी कि आज तक वो थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
ट्रेन्डिंग फोटोज़