रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी का इंतजार फैंस को लंबे समय से था और इनकी शादी की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, मीडिया में छा गईं लेकिन कुछ कारणों की वजह से इनकी शादी ट्रोल भी हुई और आज हम उन्हीं कारणों के बारे में बताएंगे.
शादी की कुछ तस्वीरों में आलिया भट्ट के बाल बिखरे हुए लग रहे थे. इसके लिए उनकी तुलना फिल्म 'भूल भुलैया' से मोनजुलिका से की गई. हालांकि, आलिया के प्रशंसकों ने अभिनेत्री का समर्थन भी किया और कहा कि गंदे बालों का मतलब सिर्फ यह था कि वह थकी हुई थीं और एक दुल्हन निश्चित रूप से थक सकती है.
प्री-वेडिंग सेरेमनी से उनकी शादी की कई तस्वीरों और तस्वीरों में रणबीर और आलिया किस करते नजर आ रहे हैं. कहने की जरूरत नहीं है कि तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और वे जल्द ही ट्रोल का विषय बन गईं.
जहां एक ओर रणबीर और आलिया ने हिंदू परंपराओं के अनुसार वरमाला और फेरों के साथ अपनी शादी की कसम खाई, वहीं दूसरी ओर अंदर की तस्वीरों में उन्हें एक बड़ा केक काटते और जाम पीते हुए देखा गया, तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गईं. कपल पर पश्चिमी सभ्यता की नकल करने का आरोप लगाया गया.
रणबीर आलिया की शादी का आयोजन बांद्रा निवास 'वास्तु' में हुआ था. उसी कारण, वहां पर मीडिया की उपस्थिति के साथ भीड़ थी और इमारत और क्षेत्र में रहने वाले अन्य लोगों के लिए काफी हंगामा और अराजकता हुई. सोशल मीडिया पर एक कमेंट में लिखा था, 'आलिया और रणबीर के पास दुनिया के सारे पैसे हैं कि कहीं दूर जा सकें और शांति से शादी कर सकें, लेकिन इसके बजाय वे पाली बांद्रा में अपने आवास पर शादी करना चुनते हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी में अपने खूबसूरत सफेद और सुनहरे रंग के आउटफिट में नजर आए थे. जहां रणबीर ने सफेद शेरवानी और पगड़ी का ऑप्शन चुना, वहीं आलिया मोती की सफेद साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने हीरे के आभूषणों के साथ जोड़ा था. हालांकि, नेटिजन्स को आलिया की शादी की साड़ी और कंगना की उनकी भाई की शादी में पहनी हुई साड़ी एक जैसी लगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़