Jai Ho Song: राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां फिल्ममेकर ने कहा है कि ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'जय हो' एआर रहमान ने नहीं, बल्कि सुखविंदर सिंह ने कंपोज किया था. आइए, यहां जानते हैं पूजा माजरा क्या है.
Trending Photos
AR Rahman Jai Ho Song: स्लमडॉग मिलिनेयर के सॉन्ग 'जय हो' ने एआर रहमान को ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब, बाफ्ता और ग्रैमी जीताया था. 'जय हो' सॉन्ग ने एआर रहमान के करियर को सातवें आसमान पर पहुंचाने में खूब मदद की थी. वहीं अब 'जय हो' को लेकर एक चौंकाने वाला राज सामने आया है. फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने हालिया एक इंटरव्यू में कहा है कि 'जय हो' की धुन को ए आर रहमान नहीं, बल्कि सुखविंदर सिंह ने कंपोज किया था.
सलमान खान की फिल्म के लिए हुआ था कंपोज!
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां रामगोपाल वर्मा ने कहा- 'जय हो गाने को सुभाष घई की साल 2008 में आई फिल्म युवराज के लिए कंपोज किया गया था. लेकिन उस समय सुभाष घई को लगा कि जय हो गाना उनकी फिल्म में कहीं बैठ नहीं रहा है. फिर साल 2008 में ही आई स्लमडॉग मिलिनेयर में जय हो गाने का इस्तेमाल किया गया था.'
एआर रहमान ने नहीं किया कंपोज!
राम गोपाल वर्मा ने साथ ही कहा- 'जय हो सॉन्ग की धुन एआर रहमान ने सुखविंदर सिंह से कंपोज करवाई थी. राम गोपाल वर्मा का कहना है कि जब सुभाष घई, एआर रहमान के एल्बम देने का इंतजार कर रहे थे, तब सिंगर लंदन में थे. ऐसे में एआर रहमान ने सिंगर सुखविंदर सिंह से मदद मांगी और उनसे जय हो का कंपोजिशन कराया. लेकिन जब यह बात सुभाष घई को पता लगी कि एआर रहमान ने गाना खुद कंपोज नहीं किया है, तो वह खूब नाराज हो गए.'
सुभाष घई ने लगाई थी फटकार
राम गोपाल वर्मा का कहना है कि सुभाष गई ने तब एआर रहमान पर नाराजगी जताते हुए कहा था- 'मैं बतौर म्यूजिक डायरेक्टर आपको करोड़ों रुपए दे रहा हूं और आप मेरे लिए सुखविंदर से धुन बनवा रहे हैं. अगर मुझे सुखविंदर ही चाहिए तो मैं उन्हें साइन कर लूंगा. आप कौन होते हैं पैसे लेकर सुखविंदर से म्यूजिक बनवाने वाले.'