Sonu Nigam and T-Series: सोनू निगम और टी-सीरीज के बीच भले ही अब सब कुछ ठीक हो गया है. लेकिन एक समय ऐसा आया था जब सोनू निगम ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को 'म्यूजिक माफिया' तक कह दिया था. आइए, यहां जानते हैं आखिर पूरा माजरा क्या था.
Trending Photos
Sonu Nigam and T-Series Controversy: 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का', 'बेवफा सनम', 'संदेशे आते हैं' जैसे कई हिट और सुपरहिट गाने सोनू निगम ने अपने करियर में दिए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के नाम के साथ कई विवाद भी जुड़ चुके हैं. जिसमें से टी-सीरीज के साथ सोनू निगम के झगड़े ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. जी हां...बात है साल 2010 की, जब सोनू निगम और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के बीच तलवारें खिंच गई थीं.
सोनू निगम और भूषण कुमार के बीच क्या हुआ था?
साल 2020 में सोनू निगम (Sonu Nigam Instagram) ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए थे, जहां सिंगर ने भूषण कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे. सोनू निगम ने भूषण कुमार को 'म्यूजिक माफिया' तक कह दिया था. इतना ही नहीं, सिंगर ने वीडियो में भूषण कुमार को एक्सपोज करने की धमकी भी थी.
भूषण कुमार की पत्नी ने दिया था सोनू निगम को जवाब
भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने सोनू निगम के वीडियो का सोशल मीडिया पर जवाब दिया था. दिव्या खोसला ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में सोनू निगम को अहसान फरामोश बता दिया था. दिव्य ने अपने पोस्ट में लिखा था- 'मैं लोगों को झूठ बेचते और अपने स्ट्रांग कैंपेन के जरिए छल करते देख रही हूं. सोनू निगम उस तरह के इंसान हैं, जो यह बखूबी जानते हैं कि लोगों के दिमाग से कैसे खेलना है.'
क्या बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं कृति सेनन? वायरल वेकेशन की फोटोज से उड़ी अफवाहें
दिव्या ने सोनू निगम को बताया था अहसान फरामोश!
दिव्या खोसला कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा था- 'सोनू निगम जी टी-सीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया. आपको इतना आगे बढ़ाया. अगर आपको इतनी खुन्नस थी भूषण से तो पहले क्यों नहीं बोले? आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हैं. आपके पिताजी के खुद मैंने इतने वीडियो डायरेक्ट किए, जिसके लिए वो हमेशा इतने शुक्रगुजार रहते थे. लेकिन कुछ लोग अहसान फरामोश होते हैं.'
सोनू निगम और टी-सीरीज का विवाद हो चुका है खत्म
सोनू निगम और टी-सीरीज का 3 साल लंबा चला विवाद 2023 में खत्म हो चुका है. विवाद के बाद सोनू निगम ने आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा का 'मैं कि करां' गाना गाया है, जिसके राइट्स सीरीज के हैं. बता दें, विवाद से पहले सोनू निगम ने टी-सीरीज के साथ कई बार कोलैब्रेशन किया है, जिसमें से फेमस 'सुन जरा' (लकी फिल्म), 'हमको दीवाना कर गए', 'मेरी दुनिया में', 'तुम बिन' और 'वो हो तुम' रहे हैं.
इनपुट: एजेंसी