Advertisement
trendingPhotos633699
photoDetails1hindi

बिल गेट्स की बेटी ने की इजिप्ट के रईस मुस्लिम से सगाई, ये मैसेज हो रहा है वायरल

जेनिफर को नायल ने खूबसूरत बर्फीली जगह पर हीरे की अंगूठी देते हुए प्रपोज किया. जेनिफर ने नायल के प्रपोज पर तुरंत हां कह दिया. नायल इजिप्ट के रईस हैं. दोनों को सोशल मीडिया पर बधाई संदेश देने का सिलसिला जारी है.

जेनिफर ने लिखा ये प्यारा-सा मैसेज

1/5
जेनिफर ने लिखा ये प्यारा-सा मैसेज

जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि नायल तुम दुनिया में अपनी तरह के एक ही इंसान हो. तुमने मुझे प्रपोज करके मेरे पैरों की जमीन ही खिसका दी है. तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने के लिए मुझसे अब इंतजार नहीं हो रहा. मैं सीखते हुए, हंसते हुए और एकदूसरे को प्यार करते हुए पूरा जीवन बिताना चाहती हूं. साथ ही लिखा कि मैं करोड़ों बार नायल को प्यार करना चाहती हूं.

नायल ने लिखा है ये मैसेज

2/5
नायल ने लिखा है ये मैसेज

नायल नस्सार ने लिखा कि उसकी हां से मैं खुद को दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान समझ रहा हूं.जेन मैंने आज तक जितना भी सोचा, जो कुछ भी सोचा, तुम उन सबसे बढ़कर हो. मैं तुम्हारे बिना जीवन के बारे में सोच भी नहीं सकता.तुम्हारे साथ रहने के मतलब हर दिन को सपने की तरह जीना है.

वाशिंगटन में ही पैदा हुई हैं जेनिफर

3/5
वाशिंगटन में ही पैदा हुई हैं जेनिफर

जेनिफर की बात करें तो वाशिंगटन के मेडिना में पैदा हुई हैं. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वहीं नायल कुवैत में पले-बढ़े हैं. उन्होंने भी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ही इकोनोमिक्स में मैनेजमेंट की डिग्री ली है.वह घुड़सवारी करते हैं. विश्व स्तरीय कई प्रतिस्पर्धाओं में शो जम्पर रह चुके हैं. उनका परिवार 2009 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में बस गया था.

बिल गेट्स से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

4/5
बिल गेट्स से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

इस मामले पर बिल गेट्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, वैसे कुछ दिन पहले ही बिल और उनकी पत्नी मेलिंडा ने शादी की सालगिरह मनाई थी जिसमें जेनिफर और नायल शामिल हुए थे.

सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जमकर रिएक्शन

5/5
सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जमकर रिएक्शन

जेनिफर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दोनों इस क्यूट से जोड़े को खूब बधाई दे रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी अच्छे दिख रहे हैं.

(फोटो साभार : इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़