South Actresses In Bollywood: साउथ में ब्लॉकबस्टर देने वाली एक और हीरोइन आ रही बॉलीवुड में, क्या होगा दिशा, आलिया और जाह्नवी का
Advertisement
trendingNow11275239

South Actresses In Bollywood: साउथ में ब्लॉकबस्टर देने वाली एक और हीरोइन आ रही बॉलीवुड में, क्या होगा दिशा, आलिया और जाह्नवी का

Payal Rajput Film RX 100: सुनील शेट्टी के बेटे अहान ने जिस तेलुगु फिल्म आरएक्स 100 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसकी बोल्ड हीरोइन पायल राजपूत अब हिंदी फिल्मों में कदम रखने के लिए तैयार है.

South Actresses In Bollywood: साउथ में ब्लॉकबस्टर देने वाली एक और हीरोइन आ रही बॉलीवुड में, क्या होगा दिशा, आलिया और जाह्नवी का

Payal Rajput Bollywood Debut: साउथ की फिल्में नॉर्थ में चलने के साथ बॉलीवुड की हीरोइनों का टेंशन बढ़ता जा रहा है. साउथ की पॉपुलर हीरोइनों को बॉलीवुड के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अपनी फिल्मों में रहे हैं. साउथ से बॉलीवुड में आने वाली हीरोइनों की संख्या इधर तेजी से बढ़ रही है और इससे आलिया भट्ट, दिशा पाटनी, जाह्नवी कपूर से लेकर तापसी पन्नू तक के लिए मुश्किलें खड़ी होने जा रही हैं. सामांथा रूथ प्रभु, नयनतारा, रश्मिका मंदाना, रकुल प्रीत सिंह और शालिनी पांडे से लेकर पूजा हेगड़े तक यहां चुकी हैं. कुछ और चेहरे भी बॉलीवुड में आ रहे हैं. इनमें सबसे नया नाम है साउथ में आरएक्स 100 जैसी ब्लॉक बस्टर दे चुकीं पायल राजपूत का.

बड़ी फिल्म की तैयारी
पायल तेलुगु इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं और बॉलीवुड के दर्शकों को तेलुगु फिल्मों ने इधर बहुत आकर्षित किया है. खबर है कि पायल को आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर राज शांडिल्य ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है. पिछले दिनों बतौर प्रोड्यसूर-राइटर उनकी फिल्म जनहित में जारी आई थी. राज इन दिनों दो फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं. एक तो मैरी कॉम जैसी बायोपिक बनाने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ओमंग कुमार के साथ ब्रिटिश सिख मैराथन रनर फौजा सिंह की बायोपिक और दूसरी फिल्म सोनू सूद के साथ, किसान. किसान के डायरेक्टर ई.निवास होंगे. फिलहाल यह साफ नहीं है कि पायल से राज शांडिल्य से किस फिल्म के लिए बात है.

ग्लैमर डॉल वाले रोल नहीं
राज शांडिल्य की फिल्म से पायल की बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. उन्होंने कहा है कि मैं लंबे समय से राज से बातचीत कर रही थी और मैंने कहा था कि ग्लैम-डॉल जैसा रोल नहीं करना है. राज ने पायल को अच्छा कंटेंट सुनाया और पायल उनके साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. पिछले कुछ समय में पायल राजपूत ने तेलुगु और कन्नड़ में पांच फिल्मों की शूटिंग एक के बाद एक पूरी की. सभी अब पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर हैं. पायल चाहती हैं कि जब तक साउथ की फिल्में तैयार होकर रिलीज हों, इधर बॉलीवुड में उनकी फिल्म अनाउंस हो जाए. इससे उन्हें फायदा होगा. उल्लेखनीय है कि तेलुगु में कार्तिकेय गुम्माकोंडा के साथ पायल की आर एक्स 100 (2018) जबर्दस्त हिट थी. दो करोड़ में बनी फिल्म ने 27 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे. इसी फिल्म के हिंदी रीमेक तड़प से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने पिछले साल बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news