RRR In Oscars: डायरेक्टर राजामौली की आरआरआर को क्या ऑस्कर मिलेगा. इन दिनों इसी सवाल का जवाब उनके फैन्स जानना चाहते हैं. मगर साथ इस बीच उनकी अगली फिल्म की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. खबर है कि इस फिल्म में हीरो तो साउथ के स्टार महेश बाबू होंगे, लेकिन हीरोइन बॉलीवुड की यह सुंदरी होगी.
Trending Photos
Mahesh Babu In Rajamouli Film: बाहुबली सीरीज और आरआरआर देखने के बाद निर्देशक एसएस राजामौली के फैन बन चुके हिंदी के दर्शकों को भी इंतजार है कि उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होगा. लंबे समय से चर्चाएं थीं, अटकलें लग रही थीं लेकिन अब खबर पक्की है. ऑस्कर के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे राजामौली के बारे में खबर है कि उन्होंने अगली फिल्म की कहानी फाइनल कर ली है और उनके पिता स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. हीरो फाइनल हो चुका है और हीरोइन इस बार बॉलीवुड से रहेगी. प्रभास, जूनियर एनटीआर और रामचरण के बाद राजामौली अब साउथ के एक अन्य स्टार महेश बाबू के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. यह एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी.
खुद बताया राजामौली ने
हाल में टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेते हुए खुद राजामौली ने कहा कि उनकी अगली फिल्म में महेश बाबू लीड रोल निभाएंगे. फिल्म को इंटरनेशनल एक्शन एडवेंचर की तरह प्लान किया जा रहा है. संभव है कि इस बार कोई अमेरिकी कंपनी भी राजमौली के साथ इस प्रोजेक्ट में जुड़े. फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर खबर है कि यह जेम्स बॉन्ड अंदाज वाली कहानी पर आधारित होगी. राजामौली के पिता के.वी. विजेंद्र इसे लिख रहे हैं. लंबे समय से वह इस कहानी पर काम कर रहे थे लेकिन अब राजामौली की तरफ से हरी झंडी मिलने पर अब इसे 2023 के पहले हाफ में स्क्रिप्ट पूरी कर लेंगे.
बॉलीवुड से सीधा कनेक्शन
महेश बाबू ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उनका सपना राजामौली के साथ फिल्म करने का है. वह अब पूरा होता दिख रहा है. इस फिल्म से बॉलीवुड का भी सीधा कनेक्शन रहेगा. आरआरआर में अजय देवगन और आलिया भट्ट भले ही साइड आर्टिस्ट थे, लेकिन राजामौली की महेश बाबू स्टारर फिल्म में हीरोइन बॉलीवुड की रहेगी. राजामौली की फिल्म को हिंदी पट्टी में बेहतर प्रचार-प्रसार के लिए इसमें बॉलीवुड हसीना दीपिका पादुकोण को लिए जाने की चर्चा चल रही है. मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि राजामौली ने फिलहाल दीपिका से संपर्क नहीं किया है, लेकिन वह उनकी पहली पसंद हैं. बॉलीवुड में पिछली कुछ फिल्में न चलन के बाद दीपिका भी साउथ में इंट्रेस्ट ले रही हैं और पिछले दिनों निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म प्रोजेक्ट के में प्रभास की हीरोइन के रूप में उन्होंने शूटिंग की. अगर महेश बाबू के साथ दीपिका पादुकोण की कास्टिंग फाइनल होती है तो यह पहला मौका होगा, जब दोनों सितारे साथ में पर्दे पर नजर आएंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर