Ratan Raajputh लंबे वक्त से टीवी से दूर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है. रतन ने बताया कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं.
Trending Photos
Ratan Raajputh Disease: 'अगले जनम मुझे बिटिया की कीजो' सीरियल से घरों-घरों में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. रतन इस सीरियल के बाद कई सीरियल्स में आईं और फैंस के दिलों में जगह बनाती चली गईं. लेकिन बीते 3 साल से रतन टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं. यहां तक कि कई बार वो अपने ब्लॉग्स के जरिए बताती हैं कि वो गांव में ज्यादा वक्त बिता रही हैं. लेकिन हाल ही में रतन ने टीवी की दुनिया से दूर रहने की असली वजह का खुलासा किया है. रतन ने बताया कि वो लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रही हैं. इसी वजह से उन्होंने टीवी से दूरी बनाई.
यूट्यूब पर किया बीमारी का खुलासा
रतन राजपूत (Ratan Raajputh) इन दिनों अपने ब्लॉग्स के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. फेसबुक हो या फिर यूट्यूब उनके ब्लॉग्स लोग खूब देखते हैं. काफी वक्त से रतन के फैंस उनके टीवी से दूरी बनाने की वजह पूछ रहे थे. फैंस के सवालों का जवाब रतन ने देते हुए बताया कि वो एक बीमारी से जूझ रही हैं. रतन ने कहा- 'मेरे पिता की जब डेथ हुई थी उसके एक महीने बाद मुझे पता चला कि मैं ऑटो इम्यून डिसऑर्डर से ग्रसित हूं. ये आंख की बीमारी होती है.'
नहीं फेस कर सकती लाइट
इसके साथ ही रतन राजपूत ने आगे बताया कि 'डॉक्टर ने कहा कि इसका कोई इलाज नही हैं. मुझे पता चला कि मैं कभी लाइट फेस नहीं कर पाऊंगी. एक एक्टर का नाता लाइट और कैमरे से ही होता है. डॉक्टर ने कहा कि लाइट को फेस करना मेरे लिए मुश्किल होगा. मुझे डॉर्क ग्लास लगाकर रखना होगा.'
ऐसे बनी घुमक्कड़
'मैं उदास रहने लगी थी. कुछ वक्त बाद मुझे लगा कि छोड़ो यार जब तक इन आंखों से दिख रहा है दुनिया क्यों ना देख लूं. तभी मैं ट्रेवल करने निकल पड़ी और शुरुआत ऋषिकेश से की. अब मैं लाइट देख सकती हूं और कुछ दिन पहले ही मैंने 'संतोषी मां 2' की शूटिंग भी पूरी की.'
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे