'गदर 2' के कीमतीलाल राकेश बेदी को लगी 75 हजार की चपत, एक फोन कॉल ने लगाया चूना
Advertisement
trendingNow12039933

'गदर 2' के कीमतीलाल राकेश बेदी को लगी 75 हजार की चपत, एक फोन कॉल ने लगाया चूना

Gadar 2 के एक्टर राकेश बेदी धोखाधड़ी की चपेट में आ गए हैं. एक्टर ने इस ठगी की शिकायत पुलिस स्टेशन में कर दी है. मामले की तफ्तीश फिलहाल पुलिस कर रही है. लेकिन एक्टर को इन सबके बीच 75 हजार का चूना लग गया है.

राकेश बेदी ठगी मामला

Rakesh Bedi Fraud Case: टीवी और फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके मशहूर एक्टर राकेश बेदी (Rakesh Bedi) ठगी का शिकार हो गए हैं. राकेश बेदी के अकाउंट से 75 हजार रुपये निकल गए है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि किस तरह से एक शख्स ने उन्हें आर्मी अफसर बनकर फोन किया और हजारों रुपये का चूना लगा दिया.

ओशीवारा पुलिस स्टेशन में की शिकायत
राकेश बेदी (Rakesh Bedi) ने इस बात का खुलासा ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया. इस इंटरव्यू में राकेश ने कहा- 'उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में की. राकेश ने कहा- उन्हें एक फोन आया था. उस शख्स ने खुद को आर्मी अफसर बताया. उसने कहा था कि उसे उनके पुणे वाले फ्लैट में इंटरेस्ट है. जब तक मुझे इस बात का एहसास होता कि वो फ्रॉड है तब तक मेरे अकाउंट से 75 हजार रुपये निकल गए थे.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakesh Bedi (@therakeshbedi)

 

पुलिस तफ्तीश में जुटी
इसके साथ ही राकेश बेदी ने कहा- 'इस तरह की धोखाधड़ी के ज्यादातर केस रात में ही होते हैं ताकि कोई शिकायत करने का सोचे तो ना कर पाए. फिलहाल पुलिस को सारी जानकारी दे दी है और उस शख्स का भी खाता नंबर बता दिया है. पुलिस ने कहा कि इस तरह के मामले लंबे वक्त से हो रहे हैं.' 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakesh Bedi (@therakeshbedi)

 

कई टीवी शोज और फिल्मों में आ चुके नजर
राकेश बेदी कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इन टीवी सीरियल्स में 'यस बॉस', 'श्रीमान श्रीमती', 'ये जो है जिंदगी', 'ये दुनिया गजब की', 'शुभ विवाह' के अलावा कई टीवी शोज है. वहीं फिल्मों की बात करें 'नसीब अपना अपना', 'एहसास', 'कलाकार', 'जरा हटके जरा बचके', 'साथ साथ' और 'गदर 2' शामिल है.

Trending news