Delhi: आतिशी सरकार का दिल्ली के विधायकों को लेकर बड़ा फैसला, देश में अब तक किसी राज्य ने नहीं किया ऐसा
Advertisement
trendingNow12467739

Delhi: आतिशी सरकार का दिल्ली के विधायकों को लेकर बड़ा फैसला, देश में अब तक किसी राज्य ने नहीं किया ऐसा

Delhi Govt: दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार की एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में विधायक फंड को प्रतिवर्ष 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये करने का फैसला लिया है.

Delhi: आतिशी सरकार का दिल्ली के विधायकों को लेकर बड़ा फैसला, देश में अब तक किसी राज्य ने नहीं किया ऐसा

Delhi Govt: दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार की एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में विधायक फंड को प्रतिवर्ष 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये करने का फैसला लिया है. इस विषय में प्रेस-कॉन्फ्रेंस के जरिये साझा करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अब दिल्ली में विधायकों को प्रतिवर्ष विधायक फंड में 15 करोड़ रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि ये देश बाकी राज्यों से कई गुना ज्यादा है. 

दिल्ली सरकार ने बढ़ाया विधायक फंड

सीएम आतिशी ने कहा कि पिछले 10 साल से दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली वालों की बेहतरी के लिए काम किया और ये आगे भी जारी रहेगा. सीएम आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली सरकार के कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में विधायक फंड से जुड़ा हुआ बहुत बड़ा फैसला लिया गया. विधायक फंड लोकतंत्र में बेहद महत्वपूर्ण होता है. जिससे जनता अपने क्षेत्र में छोटे-बड़े विकास कार्य अपने विधायक के माध्यम से करवा सकते है. अपना काम करवाने के लिए विधायक फण्ड जनता की आवाज है.

किस राज्य में कितना होता है विधायक फंड

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है और दिल्ली में विधायक फंड को सालाना 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष कर दिया है. सीएम आतिशी ने कहा कि पूरे देश में किसी भी राज्य में इतना विधायक फंड किसी भी सरकार ने नहीं दिया है. आंकड़े देखें तो गुजरात में प्रति विधानसभा विधायकों को सालाना 1.5 करोड़ रुपये विधायक फंड मिलता है. आंध्र प्रदेश-कर्नाटक में सालाना 2 करोड़ रुपये. ओडिशा, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में 3 करोड़ रुपये सालाना और महाराष्ट्र, केरल, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान, तेलंगाना में प्रति विधानसभा विधायकों को सालाना 5 करोड़ रुपये विधायक फंड के रूप में मिलते है. 

दिल्ली का विधायक फंड अब 15 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में प्रतिवर्ष विधायकों को 15 करोड़ रुपये विधायक फंड के रूप में मिलेंगे. ये न सिर्फ देश में सबसे ज्यादा है बल्कि अन्य राज्यों से कई गुना ज़्यादा है. सीएम आतिशी ने कहा कि पिछले 10 साल से दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली के लोगों के लिए काम करती आई है. चाहे वो झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग हों, अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोग हों या फिर बड़ी-बड़ी कोठियों में रहने वाले हों.. दिल्ली सरकार ने सभी के लिए काम किया है और आगे भी इनकी बेहतरी के लिए काम करती रहेगी. 

पहले 10 करोड़ था विधायक फंड

सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने विधायक फंड को 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ करने का निर्णय लिया है. ये देशभर के बाकी राज्यों से कई गुणा ज्यादा है. इस निर्णय के बाद अब अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली वालों के काम दोगुनी रफ्तार से होंगे. शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस साल दिल्ली में बहुत बारिश हुई. बारिश के कारण सड़कों में टूट-फूट देखने को मिली, पार्कों की दीवारों में, वॉक-वे में भी टूट-फूट देखने को मिला है. ज्यादा बारिश के कारण बहुत सी जगहों पर सीवर संबंधित समस्याएं भी देखने को मिली हैं. 

जनता को मिलेगी राहत

उन्होंने कहा कि, "इन समस्याओं को लेकर सभी विधायक चाहे वो आम आदमी पार्टी से हो या फिर भाजपा से हो मुझसे मिल रहे थे कि यदि विधायक निधि बढ़ा दिया जाए तो इन समस्याओं पर फौरी राहत मिल सकती है." शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, "विधायक फंड को इसलिए ही बनाया गया था कि यदि विधायक अपने क्षेत्र में जाए और उन्हें कोई समस्या देखने को मिले जिसे वो तुरंत हल कर सके. दिल्ली में भी वर्तमान में इस फंड को बढ़ाने का उद्देश्य यही है कि विभागों से मिलने वाले सैंक्शन में किसी कारणवश देरी होने से काम लेट न हो और विधायक अपने फंड से समस्या को दूर कर सके ताकि लोगों को राहत मिले.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news