ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा: टूट गई थीं पसलियां, गायब था ब्रेन, अंजलि को आई थी 40 चोटें
Advertisement
trendingNow11514118

ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा: टूट गई थीं पसलियां, गायब था ब्रेन, अंजलि को आई थी 40 चोटें

Kanjhawala case: ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादा खून बहने की वजह से अंजलि की मौत हुई. रिपोर्ट में दोनों पैरों में गंभीर चोट, सिर, रीढ़ की हड्डी और बायीं जांघ की हड्डी में चोट की वजह से खून तेजी से बहा. 

ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा: टूट गई थीं पसलियां, गायब था ब्रेन, अंजलि को आई थी 40 चोटें

Anjali death case: दिल्ली के दिल दहला देने वाले कंझावला केस में मृतक अंजलि की ऑटोप्सी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अंजलि को कम से कम 40 बाहरी चोटें आई थीं. रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि अंजलि की स्किन बुरी तरह छिल गई थी, जिसकी वजह से पीठ की ओर से पसलियां निकल गई थीं. इसके अलावा उसकी खोपड़ी टूट गई थी और ब्रेन का हिस्सा गायब था.

ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादा खून बहने की वजह से अंजलि की मौत हुई. रिपोर्ट में दोनों पैरों में गंभीर चोट, सिर, रीढ़ की हड्डी और बायीं जांघ की हड्डी में चोट की वजह से खून तेजी से बहा. रिपोर्ट में इस बात की संभावना जताई गई है कि अंजलि को लगी सभी चोटें कार एक्सीडेंट और घसीटे जाने के कारण लगीं थीं.

मामले में 5 गिरफ्तार

हालांकि, इस रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं मिले हैं. जानकारी के मुताबिक स्कूटी चला रही अंजलि को दरिंदों ने करीब 40 किलोमीटर तक घसीटा. पुलिस इस केस में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. गिरफ्तार युवकों के नाम दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल बताया गया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कृष्ण (27) स्पेनिश कल्चर सेंटर में काम करता है. वहीं, अमित (25) उत्तम नगर में SBI कार्ड के लिए काम करता है. इसके अलावा मिथुन हेयरड्रेसर है, जबकि मनोज मित्तल सुल्तानपुरी में राशन का डीलर है. मनोज मित्तल ने खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताया है.

मंगलवार की शाम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस घटना में जान गंवाने वाली अंजलि का अंतिम संस्कार किया गया. शव को शमशान ले जाते वक्त परिवार के सदस्य और आस-पास के लोग भी साथ पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अंजलि को इंसाफ दो लिखा बैनर लिए हुए थे. इस दौरान लोगों ने दरिंदों को फांसी देने की मांग की.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news