Bihar Politics: बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे चिराग पासवान, नीतीश कुमार ने साधा निशाना; बोले- वो अभी बच्चा...
Advertisement
trendingNow11419293

Bihar Politics: बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे चिराग पासवान, नीतीश कुमार ने साधा निशाना; बोले- वो अभी बच्चा...

Bihar News: नीतीश ने कहा, 'मैंने रामविलास पासवान को बहुत सम्मान दिया और हमारी राजनीति के शुरुआती दौर में उनका समर्थन भी किया. हमारा रिश्ता बहुत पुराना था. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके जाने के बाद उनका बेटा मेरे बारे में कुछ भी बोल रहा है.'

फाइल

Bihar Bypoll: लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने 3 नवंबर को होने वाले बिहार (Bihar) के उपचुनाव में बीजेपी (BJP) उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने की बात कही है. इस ऐलान के फौरन बाद वो बिहार के सीएम नीतिश कुमार (CM Nitish Kumar) के निशाने पर आ गए. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें 'बच्चा' कहकर उनके बयान और राजनीतिक अहमियत को खारिज कर दिया.

मेरे करीबी थे रामविलास: नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा, 'वह अतीत में BJP से जुड़े थे और जब वह इसके साथ हैं तो मुझे कोई भी आश्चर्य नहीं है. हम सभी जानते हैं कि उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को जद (U) के खिलाफ लड़ने के लिए टिकट दिया था. मैंने रामविलास पासवान जी को बहुत सम्मान दिया और हमारी राजनीति के शुरुआती दौर में उनका समर्थन भी किया. मैं उनसे दिल्ली में मिल रहा था, जब वह जीवित थे. हमारा रिश्ता बहुत पुराना था. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके जाने के बाद उनका बेटा मेरे बारे में कुछ भी बोल रहा है.'

बीजेपी डरती है: तेजस्वी

इस बीच आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी (BJP) बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) से डरती है, इसलिए वो चिराग पासवान को मोकामा और गोपालगंज में भगवा उम्मीदवारों के प्रचार के लिए लेकर आई है. उन्होंने ये भी कहा, 'बीजेपी को मोकामा और गोपालगंज में हार का एहसास हो रहा है, इसलिए वह चिराग पासवान और अन्य राज्यों के नेताओं को प्रचार के लिए ला रही है. बिहार में BJP के लिए जमीनी स्थिति सबसे खराब है. उसके उम्मीदवार इन दोनों स्थानों पर उपचुनाव नहीं जीतेंगे.'

मोकामा और गोपलगंज में होनी है वोटिंग

मोकामा और गोपालगंज में नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार नहीं करने पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'उनके पेट में चोट लगी है और इसलिए वह प्रचार अभियान में नहीं जा रहे हैं. मोकामा और गोपालगंज में हमारी तीन बड़ी चुनावी रैलियां हैं, जहां मैं, जद-यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जा रहे हैं.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news