Bihar News: पश्चिम बंगाल में रेप के आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल करते हुए 7 दिन में मौत की सजा दिए जाने का प्रावधान किया गया है. इससे पहले बिहार के अररिया में रेप के केस में सबसे तेज फैसला दिए जाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
Trending Photos
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा से रेप और फिर उसकी हत्या के बाद हुए आंदोलन से दबाव में आई पश्चिम बंगाल की सरकार ने विधानसभा में ऐसा बिल पास कराया है, जिस पर सवाल उठने लगे हैं. बिल के प्रमुख प्रावधानों में खास बात यह है कि इसमें दुष्कर्म के दोषी को 7 दिन के भीतर मौत की सजा दिए जाने का उल्लेख किया गया है. अब इस बिल के न्यायसंगत और असंगत होने को लेकर बहस शुरू हो गई है. इससे पहले बिहार से एक ऐसा उदाहरण है, जब महज एक दिन में कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट में दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद की सजा सुना दी थी. इसे भारतीय इतिहास में किसी भी कोर्ट की ओर से सबसे तेज फैसला माना गया था.
READ ALSO: क्या बिहार में फिर बदलने वाली है सरकार? CM नीतीश से अचानक मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव
मामला 2021 का है. अररिया जिले में पॉक्सो कोर्ट ने एक दिन की कार्यवाही में दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. विशेष न्यायाधीश शशिकांत राय ने दोषी पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी ठोका था और पीड़िता के पुनर्वास के लिए 7 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया था. आदेश 4 अक्टूबर को पारित किया गया था.
रेप की घटना 22 जुलाई 2021 को हुई थी और अगले दिन यानी 23 जुलाइ्र 2021 को मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की आईओ यानी जांच अधिकारी अररिया महिला पुलिस स्टेशन प्रभारी रीता कुमारी थीं.
अररिया रेप केस में एक दिन में आए इस फैसले ने मध्य प्रदेश के दतिया जिला अदालत द्वारा तीन दिन में फैसला दिए जाने का रिकॉर्ड तोड़ा था.
READ ALSO: बिहार में कितने नास्तिक हैं? जातीय जनगणना के शोर के बीच यह तथ्य आपको जान लेना चाहिए
मामला अगस्त 2018 का बताया जाता है. दतिया कोर्ट ने गवाहों की रिकॉर्डिंग और बहस को तेजी से निपटाते हुए एक ही दिन में अभियुक्त को दोषी ठहराया और फैसला सुना दिया था.