Bettiah Kidnapping News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शिवपूजन महतो अपहरण कांड में बेतिया पुलिस को एक और सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें देखा गया है कि पीनू डॉन अपहृत शिवपूजन महतो से जमीन लिखवाने के बाद उसे अपनी फॉर्च्यूनर पर बैठाकर जीडी गोयनका स्कूल के सामने छोड़ता है. काली कार फिर जीडी गोयनका स्कूल में जाती है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कार से हाफ स्वेटर पहने पीनू डॉन अपने गुर्गों के साथ उतर रहा है और फिर स्कूल के ऑफिस में जाता है.
पश्चिम चंपारण के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन का कहना है, यह स्कूल पीनू डॉन अपनी पत्नी के साथ संगठित अपराध चलाने के लिए खोला है.
कप्तान डॉ शौर्य सुमन का कहना है कि यहां से पीनू डॉन अपनी पत्नी के साथ मिल-जुलकर अपराध की योजना बनाते हैं.
बता दें कि स्कूल में जिला के बड़े अधिकारियों के बच्चे पढ़ाई करते हैं. इसलिए इस स्कूल पर किसी की नजर नहीं पड़ रही थी.
एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि यह पीनू डॉन सफेदपोश अपराधी है. इसको राजनितिक संरक्षण प्राप्त है.
इस स्कूल में जिला के तमाम पदाधिकारी जाते हैं. स्कूल में बने स्वीमिंग पुल को देखने बड़े-बड़े अधिकारी भी जाते थे. यह स्कूल पीनू डॉन का सुरक्षित अड्डा है, जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़