Bihar News: बांका में गीदड़ों के हमले से 4 युवक घायल, पटना में तेंदुआ ने फैलाई दहशत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2506874

Bihar News: बांका में गीदड़ों के हमले से 4 युवक घायल, पटना में तेंदुआ ने फैलाई दहशत

Bihar News: बांका में गिदड़ों ने गदर मचाई हुई है तो राजधानी पटना में तेंदुए का खौफ देखने को मिल रहा है. यहां बिहटा स्थित वायु सेना केंद्र में दिखे तेंदुआ अब तबाही मचाता दिख रहा है. इस तंदुए ने इलाके में एक बछड़े का शिकार किया है.

प्रतीकात्मक

Bihar News: बिहार में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है. कहीं सियारों का खौफ है तो कहीं जगली सुअरों का आतंक. कहीं पर गिदड़ों ने गदर मचाई हुई है तो कहीं पर तेंदुओं का खौफ देखने को मिल रहा है. बांका जिले में गीदड़ के हमले में 4 युवक जख्मी हो गए. घटना अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के कजरा गांव की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां गीदड़ ने हमला करके चार युवकों को जख्मी कर दिया. जख्मी युवकों- सूरज कुमार, पारितोष सिंह, अमर कुमार व विदुआ निवासी लालमोहन कुमार को उपचार हेतु रेफरल अस्पताल लाया. घायल सूरज कुमार ने बताया कि वह कजरा गांव स्थित मुर्गी फार्म के समीप मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तभी एक गीदड़ ने हमला कर दिया. इसी तरह बारी-बारी से मॉर्निंग वॉक पर निकले सभी युवकों पर गीदड़ ने हमला कर जख्मी कर दिया.

अमरपुर रेफरल अस्पताल में चारों घायलों का चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताया. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. ग्रामीण बच्चों को घर से नहीं निकलने की हिदायत दे रहे हैं. दूसरी ओर पटना के बिहटा में तेंदुआ दिखने से दहशत का माहौल है. तेंदुआ ने इलाके में एक गाय के बछड़े को अपना शिकार बना डाला है. लोगों ने तेंदुआ को बिहटा एयर फोर्स स्टेशन के बाउंड्री वॉल पर शिकार करते देखा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. प्रशासन ने कहा कि इलाके में एक तेंदुआ दिखा है उसे वन विभाग की टीम पकड़ने में लगी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में फिर रेल हादसा! जमालपुर स्टेशन पर संटिग के दौरान बेपटरी हुआ रेल इंजन

राजधानी पटना के बिहटा स्थित वायु सेना केंद्र में दिखे तेंदुआ अब तबाही मचाता दिख रहा है. वायु सेना केंद्र के चार दिवारी के पास सड़क पर भी अब तेंदुआ दिख रहा है और अपना शिकार भी करता दिख रहा है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां तेंदुआ एयरफोर्स के चार दिवारी के पास बिहटा मूसेपुर सिमरी मार्ग में रात के अंधेरे में दिखा जहां एक गाय के बछड़े को अपना शिकार बनाया लेकिन उसी वक्त कार की लाइट पड़ती है और भाग जाता है. हालांकि स्थानीय लोग की माने तो एयर फोर्स के चार दिवारी के पास काफी बड़े पेड़ हैं पेड़ के सहारे ही तेंदुआ अंदर आ रहा है और बाहर जा रहा है. रात के अंधेरे में ज्यादातर तेंदुआ दिखता है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news