Bihar News: घटना के दौरान विपुल सिंह की नींद खुल गई, तो उन्होंने चोरों को पकड़ने की कोशिश की. चोरों ने उन पर ईंट से हमला कर दिया, लेकिन शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से वे तुरंत वहां से भाग गए.
Trending Photos
बांका : बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र के महेशमारा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. इन वारदातों से न केवल गांववाले परेशान हैं, बल्कि पुलिस के सामने भी बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.
चार घरों को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार चोरों ने सबसे पहले गांव के मणिकांत सिंह के घर को निशाना बनाया. लोहे की ग्रिल का ताला तोड़कर 38,000 रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चुरा लिए. इसके बाद सुबोधचंद्र सिंह के घर में पीछे के कमरे से घुसकर गोदरेज का ताला तोड़ा और उसमें रखे पैसे व जेवरात उड़ा लिए. चोर दो बक्से भी साथ ले गए, जिन्हें थोड़ी दूर जाकर तोड़कर नकदी और अन्य सामान निकाल लिया. इसके अलावा उमेश चंद्र सिंह के घर में घुसकर चोरों ने बक्से में रखे 3,500 रुपये और कपड़े चुरा लिए. वहीं, विपुल सिंह के घर से 2,800 रुपये नकद चुरा लिए.
गृहस्वामी पर हमला, मौके से भागे चोर
घटना के दौरान जब विपुल सिंह की नींद खुली, तो उन्होंने चोरों को पकड़ने की कोशिश की. चोरों ने उन पर ईंट से हमला किया, लेकिन शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से वे मौके से फरार हो गए.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तुरंत सुईया थाना पुलिस को जानकारी दी. मौके पर एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार और थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर जांच शुरू की. डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया, लेकिन कुत्ता चोरों का पीछा करते हुए पंजरपट्टा जंगल तक पहुंचा, जहां से सुराग गायब हो गए.
ग्रामीणों में डर और आक्रोश
चोरी की इस वारदात से महेशमारा गांव के लोग दहशत में हैं. वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
ग्रामीणों की अपील
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और गश्ती तेज करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. इस वारदात ने एक बार फिर गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इनपुट- बीरेंद्र कुमार सिन्हा
ये भी पढ़िए- भाई-बहन का घर में फंदे से लटकते मिला शव, हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी