Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2604586
photoDetails0hindi

Bhojpuri News: कहां खो हो गए भोजपुरी के ये सितारे? इन 5 एक्ट्रेस के बारे में जानिए

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारी प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं, जो अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, जो अपने टैलेंट के लिए फेसम हैं. रिंकू घोष और गुंजन पंत अपने एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. सीमा सिंह एक प्रमुख डांसर-अभिनेत्री के रूप में चमकती हैं.

1/6

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारी प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं, जो अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, जो अपने टैलेंट के लिए फेसम हैं. रिंकू घोष और गुंजन पंत अपने एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. सीमा सिंह एक प्रमुख डांसर-अभिनेत्री के रूप में चमकती हैं. स्वीटी छाबड़ा अपनी सुंदरता और प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं. नेहा श्री अपनी बेहदरीन अदाकरी से से लोगों के दीवाना बना देती हैं. हालांकि, इन एक्ट्रेस को अब बहुत कम भोजपुरी फिल्मों में देखा जाता है. क्यों? इसकी वजह किसी को पता शायद हो.

गुंजन पंत

2/6
गुंजन पंत

गुंजन पंत भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करतीं हैं. जो अपने अभिनय कौशल और सुंदरता के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2004 में टीवी धारावाहिक जिन्दगी एक सफर से किया था. जबकि, फिल्मों में गुंजन पंत ने भोजपुरी फिल्म करनी के फल आज ना तो कल से शुरू किया था.

सीमा सिंह

3/6
सीमा सिंह

सीमा सिंह एक भोजपुरी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में अपने काम से अपना नाम बनाया है. वह इंडस्ट्री की एक जाना माना नाम हैं. भोजपुरी फिल्मों में आइटम सॉन्ग के लिए इनकी एक अलग पहचान है. हालांकि, अभी यह बहुत कम फिल्मों दिखाई देती हैं.

रिंकू घोष

4/6
रिंकू घोष

रिंकू घोष एक फेसम भोजपुरी अभिनेत्री हैं, जो कई सफल फिल्मों में दिखाई दी हैं और दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं. इन्होंने एक दौरा में भोजपुरी के कई बड़े सुपरस्टार के साथ काम हैं. रिंकू घोष अपनी एक्टिंग और डांस के लिए काफी पंसद की जाती रही हैं.

नेहा श्री

5/6
नेहा श्री

नेहा श्री एक फेसम भोजपुरी एक्ट्रेस हैं, जो कई सफल फिल्मों में दिखाई दी हैं. ये अपनी सुंदरता और अभिनय कौशल के लिए जानी जाती हैं. नेहा श्री की सुंदरता का हर फैन दीवाना है. एक्टिंग बहुत ही लाजवाब करती हैं.

 

स्वीटी छाबड़ा

6/6
स्वीटी छाबड़ा

खेसारी लाल यादव के साथ स्वीटी छाबड़ा की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में हिट मानी जाती है. ये भी भोजपुरी एक्ट्रेस हैं. स्वीटी छाबड़ा एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं, जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में काम किया है और अपने अभिनय और डांस के लिए जानी जाती हैं.