Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. बीते दिन गुरुवार को तेज पछुआ हवा ने वातावरण में नमी बढ़ा दी और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे लोगों को पहले के मुकाबले अधिक ठंड का अहसास अब हो रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी उत्तर भारत में पछुआ हवा बहने का जोर है. पछुआ हवा 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. ऐसे में अगले 2 दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. अगले 2 दिनों बाद राज्य के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने का पूर्वानुमान नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों में राज्य के अधिकांश जिलों के अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन होने का पूर्वानुमान नहीं है.
आज राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में धूप निकलेगी और आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाक के ओर से बारिश होने की आसार को नहीं जताया गया है.
आज राज्य के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावना है.
राजधानी पटना का अधिकतम तापमान आज 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस होने का आसार है.
बीते दिन गुरुवार को राज्य का सबसे गर्म जिला औरंगाबाद रहा, यहां का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
ट्रेन्डिंग फोटोज़