Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2644082
photoDetails0hindi

Bihar Weather Today: अचानक मौसम ने ली करवट, सामान्य से 5°C सेल्सियस ऊपर पहुंचा तापमान! IMD अलर्ट जारी

Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार के मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य का अधिकतम तापमान फरवरी के दूसरे सप्ताह में ही सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है. जिससे लोगों को अभी ही दिन के समय हल्की-हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है. सामान्य से ज्यादा तापमान का असर गेहूं की खेती पर भी देखने को मिलेगा. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर फरवरी का अधिकतम तापमान इसी तरह बना रहा, तो गेहूं की खेती में 20 से 40% गिरावट आ सकती है. हालांकि, अभी राज्य का मौसम सुहावना है, न ज्यादा ठंड पर रही है और न ही गर्मी का अहसास लोगों को सता रहा है, लेकिन कुछ ही दिनों में राज्य से सर्दी पूर्ण रूप से विदा होने वाली है. 

तापमान में बढ़ोतरी

1/7
तापमान में बढ़ोतरी

राज्य के दक्षिणी और उत्तरी बिहार के तापमान सामान्य में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दक्षिण बिहार में तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. वहीं, उत्तरी बिहार का तापमान 2 से 2.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॅाड हुआ है. 

 

न्यूनतम तापमान

2/7
न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने का अनुमान है. जिससे सुबह और शाम के वक्त लोगों को हल्की सर्दी का अहसास होगा और गर्म कपड़े पहने की भी जरूरत महसूस होगी. 

तापमान में बदलाव

3/7
तापमान में बदलाव

इसके बाद अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के तापमान में कोई खास बदलाव होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से नहीं जताया गया है. 

 

कोहरा

4/7
कोहरा

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज और कल राज्य के उत्तरी भाग के जिलों के एक से दो स्थानों पर सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

 

अधिकतम-न्यूनतम तापमान

5/7
अधिकतम-न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और दक्षिण बिहार का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, आज राज्य का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस होनी की संभावना है. 

शुष्क मौसम

6/7
शुष्क मौसम

आज राज्य के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में धूप निकलेगा और आसमान साफ रहेगा. बारिश होने को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है. 

 

पटना तापमान

7/7
पटना तापमान

आज राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.