Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2642725
photoDetails0hindi

Manoranjan Park: करोड़ की लागत से बना मनोरंजन पार्क तोड़ रहा दम, पानी बिन सूख गए सारे पौधे

Manoranjan Park: झारखंड के खूंटी जिले में बच्चों के खेलने और लोगों के मनोरंजन के लिए कई जगह पार्क का निर्माण किया गया है, लेकिन पार्क को जैसे-तैसे बनाए जाने और रखरखाव सही तरीके से नहीं किए जाने के कारण पार्क बिल्कुल बेकार हो गया है. मुरहू प्रखंड में लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से मनोरंजन पार्क का निर्माण किया गया था, लेकिन पार्क में पानी की सुविधा नहीं होने से सारा पौधा सूख गया है.

 

झरना

1/8
झरना

पार्क में पानी की कमी के कारण वहां बना झरना भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है.

साफ सफाई

2/8
साफ सफाई

मनोरंजन पार्क में साफ सफाई नहीं रखा जाता है. इस पार्क में जहां तहां बेकार के सामानों को फेंक दिया गया है. पार्क के लिए सामान तो खरीदे गए, लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है. 

 

माली

3/8
माली

मनोरंजन पार्क में माली भी नहीं है, केवल एक सुरक्षा गार्ड के भरोसे पार्क चल रहा है. पार्क कभी खुलता है, तो कभी नहीं खुलता है. 

 

बोरिंग

4/8
बोरिंग

मनोरंजन पार्क के चौकीदार ने बताया कि पार्क में पानी के लिए बोरिंग तो है, पर उसमें सही तरीके से खुदाई नहीं हुआ होगा. इसलिए पानी कभी-कभी थोड़ा-थोड़ा आता जाता है, नहीं तो पानी तक पार्क में नहीं आता है. 

 

पार्क में सिंचाई

5/8
पार्क में सिंचाई

पानी की सुविधा नहीं होने के कारण पार्क में सिंचाई तक नहीं किया जा रहा है. यहां लगे पौधे सूख रहे हैं. पार्क के चौकीदार ने बताया कि यहां काम करनेवाला अकेला चौकीदार मैं हूं. पार्क में माली तक नहीं है.  

 

जंगली पौधे और झाड़ी

6/8
जंगली पौधे और झाड़ी

पार्क की सही तरीके से देखरेख नहीं हो पाने के कारण यहां जंगली पौधे और झाड़ी उग आया है. 

 

रखरखाव की कमी

7/8
रखरखाव की कमी

मुरहू प्रखंड के उपप्रमुख अरुण साबू ने बताया कि पार्क जिला परिषद से बना है. जिसका उद्देश्य सही था, पर बिना तौर तरीका से निर्माण करने और रखरखाव की कमी से इसका उपयोग सही से नहीं हो पा रहा है. 

 

पैसों का बंदरबांट

8/8
पैसों का बंदरबांट

मनोरंजन पार्क कभी खुलता है, तो कभी नहीं खुलता है. वहीं, लगभग एक करोड़ की लागत से बना यह पार्क पैसा का बंदरबांट जैसा बनाकर रह गया है. (इनपुट - ब्रजेश कुमार)