Bagaha News: बिहार के बगहा में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. अनियंत्रित बस ने बोलेरो में सीधी टक्कर मार दी, जिससे श्रद्धालुओं से भरी वाहन के परखच्चे उड़ गए.
बिहार के बगहा में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. अनियंत्रित बस ने बोलेरो में सीधी टक्कर मार दी, जिससे श्रद्धालुओं से भरी वाहन के परखच्चे उड़ गए. दरअसल, प्रयागराज स्थित महाकुम्भ में गंगा स्नान कर लौटने के दौरान अचानक यह हादसा हो गया, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गईं.
इस सड़क दुर्घटना में बोलेरो सवार चार यात्री जख़्मी हुए हैं, जिनमें एक श्रद्धालु की स्थिति नाजुक बताई गईं है. जबकि बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है. बताया जा रहा है कि NH 727 गोरखपुर - बेतिया मुख्य सड़क पर डुमरिया के समीप यह घटना हुई है. हालांकि, डायल 112 की पुलिस टीम ने फौरन अपने सरकारी गाड़ी से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.
ड्यूटी में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी तारिक नदीम के साथ मेडिकल टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद एक श्रद्धालु की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे GMCH बेतिया रेफर कर दिया है, जबकि अन्य श्रद्धालुओं कों भर्ती कर SDH बगहा में ही उनका इलाज जारी है.
श्रद्धालु चिंता देवी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से स्नान कर लौटते वक़्त अनियंत्रित तेज रफ्तार बस ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गईं. इसी दौरान ग्रामीणों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस से मदद मांगी. लिहाजा, पुलिस अधिकारी सत्येंद्र कुमार के साथ पुलिस जवानों ने चंद मिनटों के भीतर घटना स्थल पर पहुंचकर जख़्मी श्रद्धालुओं कों सीधा अस्पताल पहुंचाया. इधर बस की पहचान समेत चालक की गिरफ़्तारी कों लेकर आगे की कार्रवाई में टाउन थाना की पुलिस जुटी हुई है.
बता दें कि रामनगर के समीप तकिया गांव के निवासी सभी बोलेरो सवार घायल श्रद्धालु हैं, जो बिहार से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुम्भ स्नान करने गए थे इसी बीच घर वापसी के दौरान सड़क हादसे के शिकार हो गए, जिसके बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट: इमरान अजीज
ट्रेन्डिंग फोटोज़