'हनुमान जी मुसलमान हैं और उन्होंने भगवान राम को नमाज पढ़ाया था', गिरिराज सिंह के इलाके में टीचर का ज्ञान जिहाद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2466084

'हनुमान जी मुसलमान हैं और उन्होंने भगवान राम को नमाज पढ़ाया था', गिरिराज सिंह के इलाके में टीचर का ज्ञान जिहाद

Begusarai Gyan Jihad: एक तो मुस्लिम टीचर भगवान राम पर ज्ञान दे रहा है और उसमें भी मिर्च मसाला लगाकर 7वीं क्लास के बच्चों को बरगला रहा है. इस शिक्षक के चरित्र की जांच की जानी चाहिए, क्योंकि इस टीचर को धार्मिक सौहार्द के बारे में नाम मात्र का भी ज्ञान नहीं है. अगर उसमें सौहार्द की जरा सी भी भावना होती तो वह ऐसा दुस्साहस बि​ल्कुल नहीं करता.

मुस्लिम टीचर बेगूसराय में कर रहा है ज्ञान जिहाद (Video Grab)

Begusarai News: अभी तक लव जिहाद (Love Jihad), वोट जिहाद (Vote Jihad) और रेल जिहाद (Rail Jihad) की शिकायतें आ रही थीं, अब ज्ञान जिहाद का ताजातरीन मामला सामने आया है. इस ज्ञान जिहाद में बताया जा रहा है, 'हनुमानजी मुसलमान हैं, जिन्होने पहली बार भगवान राम को नमाज पढ़ाने का काम किया था.' एक तो नवरात्र के दिनों में हिंदू धर्मावलंबी मातारानी की पूजा में रमे हुए हैं, वहीं एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश से बाज नहीं आ रहा है. सरकारी शिक्षक भगवान राम और उनके अनन्य भक्त हनुमान जी को मुसलमान बता रहा है. यह ज्ञान वह 7वीं क्लास के बच्चों को दे रहा है. शिक्षक के ज्ञान जिहाद पर बवाल मचा हुआ है और हिंदू समुदाय में इसको लेकर भारी आक्रोश है. छात्रों के अलावा, अभिभावक, ग्रामीण और अन्य शिक्षकों में भी भारी नाराजगी है. मामला बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड के कद्राबाद हरिपुर का बताया जा रहा है. 

READ ALSO: लालू यादव के करीबी नेता पर ED का छापा, पूर्व विधायक की 22 करोड़ की संपत्ति जब्त

आरोपी शिक्षक जियाउद्दीन सातवीं क्लास के बच्चों को बता रहा है कि हनुमानजी शुरू से ही नमाज पढ़ते थे और वह मुसलमान थे. इस बात को छात्रों ने अपने अभिभावकों को बताया तो वे आक्रोशित हो गए और उन्होंने स्कूल में जाकर हंगामा कर दिया. इसके बाद शिक्षक ने माफी मांगी. इस बात की शिकायत बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के अलावा जिला प्रशासन से उस पर कार्रवाई की मांग की गई है.

READ ALSO: बंगला विवाद पर तेजस्वी ने दी कोर्ट जाने की धमकी तो नित्यानंद राय ने कह दी बड़ी बात

छात्रों का कहना है कि शिक्षक ने सातवीं क्लास में जीके एवं ग्रामर की पढ़ाई के दौरान भगवान राम और उनके अनन्य भक्त हनुमानजी पर यह आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. स्कूल के शिक्षकों ने भी आरोपी टीचर को लेकर नाराजगी जताई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रधानाचार्य ने भी आरोपी शिक्षक जियाउद्दीन के द्वारा माफी मांगने की बात कही है. वही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसे शिक्षकों पर जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. शिक्षक द्वारा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी.

बेगूसराय से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news