भक्त के सपने में आई थी मां दुर्गा, बोलीं...मूर्ति बनाकर पूजा करो, जानिए 425 साल की कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2456998

भक्त के सपने में आई थी मां दुर्गा, बोलीं...मूर्ति बनाकर पूजा करो, जानिए 425 साल की कहानी

Tetri Durga Temple in Bhagalpur: आज से शक्ति स्वरूपा के पूजा की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि की पहली पूजा को करने के लिए सुबह से मन्दिर में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. भागलपुर में भव्य तेतरी दुर्गा मंदिर का इतिहास 425 साल पुराना है. यहां भक्तों की भारी भीड़ है.

भागलपुर का तेतरी दुर्गा मंदिर

Tetri Durga Temple: नवरात्रि का 3 अक्टूबर, 2024 दिन गुरुवार को पहला दिन है. भक्त मां दुर्गा के दरबार में पहुंचने लगे हैं. कोई मां दुर्गा से मुरादें मांग रहा हैं तो कोई उनका आभार व्यक्त करने पहुंच रहा है. भागलपुर के तेतरी दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओ के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. नवरात्रि के पहले दिन दोपहर में कलश पूजा के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू होगी. तेतरी दुर्गा मंदिर बिहार के प्रसिद्ध दुर्गा मन्दिरों में से एक है. 5 पूजा के बाद यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है. विसर्जन तक लाखों श्रद्धालु दर्शन करते हैं. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इतिहास करीब 425 साल पुराना है. आइए इस मंदिर के  बारे सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं. 

स्थानीय लोगों के अनुसार, भागलपुर के तेतरी दुर्गा मंदिर (Tetri Durga Temple) का इतिहास करीब 425 साल पुराना है. बताया जाता है कि 425 साल पहले एक भक्त को स्वप्न आया कि कलबलिया धार में एक मेढ़ बहकर आया है, जा उसे रखकर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना करो. 

कहा जाता है कि इस मेढ़ को खरीक के काजी करैया वाले ढूंढते हुए आये. उन्होंने अपना मेढ़ उठाकर ले जाने की कोशिश की. मगर, मेढ़ तनिक भी नहीं हिला सके. इसके बाद मेढ़ को यहां स्थापित किया गया और पूजा अर्चना शुरू की गई. इसके बाद कुछ वर्षों पहले भव्य मंदिर का निर्माण किया गया. तेतरी दुर्गा मंदिर की भव्यता मां दुर्गे की प्रतिमा की सौंदर्यता देखते बनती है. 

यह भी पढ़ें:डीजे और अश्लील गाने पर बैन के साथ दुर्गा पूजा शुरू, पूरी तरह एक्शन में प्रशासन

भागलपुर जिले के नवगछिया का तेतरी दुर्गा मंदिर ऐतिहासिक है. यह उत्तर भारत का शक्तिपीठ भी माना जाता है. तेतरी दुर्गा मंदिर में दूर-दूर से भक्त मां के दरबार में आकर अपना सिर झुकाते हैं. इस दौरान वह मन्नत पूरा होने पर मंदिर में चढ़ावा चढ़ाते हैं. 

यह भी पढ़ें:RJD के प्रदेश महासचिव को बदमाशों ने मारी गोली,मॉर्निंग वॉक के दौरान वारदात को अंजाम

रिपोर्ट: अश्वनी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news