Ara Railway Junction: बिहार के आरा में मौनी अमावस्या को लेकर महाकुंभ, त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जिसने आम यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ा कर दिया है.
Trending Photos
Ara Railway Junction: मौनी अमावस्या को लेकर महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालु आज भारी संख्या में अपने-अपने घरों से त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए महाकुंभ प्रयागराज जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में ट्रेनों में एक बड़ी संख्या श्रद्धालुओं के रूप में उमड़ी है, जो अन्य यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत बनती दिखाई दे रही है. आरा के रेलवे जंक्शन पर हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु अपने-अपने ट्रेन के इंतजार में खड़े हैं और प्रयागराज जाने के लिए बेताब हैं. कुछ श्रद्धालु अपने माता-पिता और कई रिश्तेदारों को लेकर प्रयागराज जा रहे हैं, तो वहीं कुछ श्रद्धालु भगवान के भरोसे अपनी यात्रा करने को लालायित दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2025: मिथिला वासी बसंत पंचमी के दिन देवघर में भोलेनाथ को अर्पित करेंगे तिलक, जानें महत्व
आरा के रेलवे स्टेशन पर आज जो नजारा देखने को मिला वो शायद ही देखा गया होगा या यह नजारा आगामी कब देखने को मिलेगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. स्टेशन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ किसी तरह से ट्रेनों में सवार हो जा रही है. मगर जिन लोगों का रिजर्वेशन है, उनकी स्थिति बद से बदतर हो गई है.
एक यात्री ने बताया कि बच्चों के साथ यात्री ट्रेनों में सवार हो गए हैं और जिनका बर्थ है उनको अपना बर्थ भी नहीं मिल रहा है. किसी तरह से यात्रा करने को मजबूर है. हालांकि, जो स्थिति है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है, क्योंकि श्रद्धालु किसी तरह से प्रयागराज पहुंचने की जुगत में लगे हुए हैं.
इनपुट - मनीष सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!